Advice For Teenagers In Hindi | किशोर बच्चो के लिए कुछ सलाह हिंदी में ।


Advice For Teenagers In Hindi | किशोर बच्चो के लिए कुछ सलाह हिंदी में ।


At the age 16-17 , ouch i think ये थोड़ा मजेदार और sensible topic हो जाएगा। क्योंकि ये उमर एक ऐसा fase हे अपने लाइफ का जिसमे खुशी , घुस्सा , atrraction और भी बोहोत कुछ हमारे साथ होता है। और जो अपने पूरे लाइफ के लिए हमे याद रहता है। इस age के जो बच्चे होते, (actually बच्चे कहना ग़लत होगा , अब वो बड़े होने के स्टेज पर होते है) हम उन्हे teenager बोलते है। इस age मे हम मे इतने चेंज आने लगते है की एक तो हम खुद confuse होते है, और तो और किसी को इसके बारे मे बात करने से भी डरते है। क्योंकि हमारे India मे इसका proper education हमे नही दिया होता , या फिर हमे warning नही दी होती जिसके वजह से हम इस age मे इतनी सारी ग़लतियाँ करते है , जो की normal है। मेने भी किए थे (बोहोट सारी ग़लतियाँ !!) 
Advice For Teenagers In Hindi | किशोर बच्चो के लिए कुछ सलाह हिंदी में ।
Advice For Teenagers In Hindi |

अगर आप ये पढ़ रहे हो तो thank god की मेरी information direct आप तक पोहोच रही है, और अगर आप 16-17 नही हो तो please ये बाते उनको बताओ।As a  भाई / बेहेन , मेंटर कोनसे भी रूप मे उन्हे बताओ, क्योंकि वो हमारी ग़लती से कुछ सीखेंगे और जानेंगे की , “ये तो common हे यार” 
            तो आईये आगे पढ़े!!

तो सबसे पाहिले बात मैने तो हजारों ग़लतियाँ मेरे teenage age मे की थी, और जब ये ग़लतियाँ मे करता था, यार मे ये क्या कर रहा हू शायद मे अकेला इंसान हू जो ये सब ग़लतियाँ कर रहा हे पर नही , ये ग़लत हे reality तो ये हे की सब लोग ग़लतियाँ करते है। जी हाँ सभी लोग इस age group मे के फसते हे और बोहोत सारी ग़लतियाँ करते है।


ये होता हे इस age मे जो की बोहोत ही common है 


नशा और attraction towards opposite sex   


इस age मे  कुछ  बदलाव हममे नजर आने लगते है जैसे  opposite sex के प्रति हमारा attraction बोहोत बढ़ने लगता है, घबराईए मत ये सब आपके harmones के वजह से होता है। सच बात तो ये हे की इसके बारे मे कोई बात नही करना चाहता (#sexeducation) ये topic उतना ही ज़रूरी है जितनी की आपकी पढ़ाई।

दूसरी बात हे नशा, जी हाँ  इस उमर मे आप को नशे की तलब भी लग सकती है, जो आपकी पूरी जिंदगी बर्बाद कर सकती है(सिर्फ़ आपकी ही नही, आपके आस पास वालो की भी) हमारे friend-circle मे कोई ना कोई ऐसा ज़रूर होगा की आपको इस नशे मे डुबोएगाअगर नहीं होगा तो बोहोत अच्छी बात है  (ये आप का नसीब) पर ये आप के उपर हे इसे किस प्रकार handle करना है। इसका एक ही solution हे stress से जितना हो सके उतना दूर रहो।

Social Media का अंधे हो कर use करना 


मैंने एक बात notice की हे की मे जब इस age period  मे था तब Social Media (facebook, instagram) का ईस्तमाल इतना ज़्यादा करता था (thank god उस टाइम TikTok नहीं था ), की जब class मे teachers पढ़ते भी थे तब भी मे Facebook scroll करते रहता था , पता नही बस ऐसे ही just scrolling (बस पागलो जैसे scrolling) 

Advice For Teenagers In Hindi | किशोर बच्चो के लिए कुछ सलाह हिंदी में ।
Social Media

Social Media का use बुरा नही है , इसके opposite जितना आप उसका use ज़्यादा करोगे उतनी ही आप को knowledge मिलती रहेगी। पर most of the teenagers  इसे बस chatting और उस fake likes के लिए Social Media का ईस्तमाल करते है , उन likes के लिए, जिन मे से most of the people हमारे पहचान के भी नही होते।

इससे बच के ही रहना क्योंकि बोहोत से ऐसे scam भी हे जो तुम्हें लालच देकर तुम्हें फसा भी सकते है। (so be aware!)


छुड़  बोलना , गुस्सा आना


मेरा experience share करू तो मुझे बोहोत गुस्सा आता था , बोहोत ज़्यादा। क्योंकि यहाँ भी harmones का जादू है, जिसके बदलने से हमे चिड़चिड़ा पन सकता हे और हमे किसी भी बात पर जल्दी गुस्सा आता है। This things are normal

जितना हो सके अच्छे दोस्त बनाइये 


ये सबसे ज़्यादा अच्छी बात है, क्योंकि ये सच्चाई है की जब आप अच्छे दोस्त बनाते, जो की अच्छे होते है, जिसपर आप ट्रस्ट करते हो वो लंबे समय तक साथ देते है। और ये तो fact हे की जो दोस्त आप के साथ 6-7 साल से ज़्यादा बना रहे वो lifetime तक आपके contact मे रहेता है। और ये भी सच हे की वो दोस्त ही होते हे जो हमे वो सिखाते हे जो हमे स्कूल और parents नही सिखाते (चाहे वो कुछ भी हो) So  अगर आपके अच्छे  friends हे तो वो आपको आगे बढ़ने मे help भी करेंगे।

Advice For Teenagers In Hindi | किशोर बच्चो के लिए कुछ सलाह हिंदी में ।
Happy & Healthy Friendship

                        “This is the turning point of our life”


दूसरो को impress करते  रहेना


कुछ teenagers इस उमर मे इस ग़लती को बोहोत बार करते हे (actually this is not a ग़लती) अगर आप दूसरों को बिना बात के impress करते रहोगे तो एक ऐसा मोमेंट आएगा की आप थोड़े से बोर होने लगोगे (यार, एक ही film बार बार कोई दफेखना पसंद नहीं करता ) कुछ समय बाद उनकी demand आएगी कीयार कुछ नये joke लाओ यार , ये पुराना हो गया अब तो आप समज चुके होंगे की आप उनके लिए सिर्फ़ एक entertainment बन चुके हो। 

अगर आप comedian, actor या stage performer  बनाना चाहते हो तो ये आप के लिए golden chance हे की आप के लिए अभी से सुनने के लिए audience हे, अगर आप ऐसा career नही चुनना चाहते हो तो ऐसे बंदारो जैसे हरकते करके दूसरो को empress मत करो।

movies पे कुछ ज्यादा ही विश्वास 


हम सब को तो movies देखना बोहोत पसंद है, और movies देखनी भी चाहिए। ये अच्छी बात हे की आप अपना समय निकाल कर movies देखते हो, आजकल तो बढ़िया series भी रही हे जो बोहोत कुछ सिकला देती है, पर अगर आप उन्हे सच मान लेते हो और इससे real life से compare करते हो तो आप बेवकूफ़ बन रहे हो, क्योंकि फिल्मी दुनिया और real की life मे ज़मीन आस मान का फरक होता है। मैंने जब से 12 standard पूरी की हे (from JNV) तब से मैने ऐसी movies नही देखी जो मुझे कुछ जबरदस्त experience कराती हो। 

आज कल तो YouTube पे फिल्म reviews आते हे जो बता देते हे की फिल्म कैसी हे और किस टाइप के लोगो ये फिल्म देखनी चाहिए। मे सलमान भाई का बोहोत बड़ा fan हू पर मैंने 12 के बाद से Dabang series नही देखी। क्योंकि यार कुछ मिलता नही ना ऐसी फ़िल्मे देख कर (Bajarangi Bhaijaan  जैसी बनाएँगे तो देखेंगे) 


जितना हो सके अपने career पर focus करो 


सभी ये बोलते हे की career पर focus करो, और ये सही भी है। पर 80% बच्चे ऐसे भी होते हे की उन्हे कोनसा career choose करना हे वो भी पता नही होता, तो ऐसे बच्चे किस चीज़ पर focus लगाएँगे, क्योंकि उनका कोई गोल नही हे तो वो focus कर ही नही पाएँगे एक जगह। उनका ध्यान ऐसी ऐसी जगह पर जाता हे की वो खुद का loss कर देते है। फिर आख़िर मे उन्हे सिर्फ़ regret होता हे की उन्होने सिर्फ़ timepass किया, क्योंकि उनके पीछे चलने वाले बच्चे उनके आगे निकल चुके होते है।

Advice For Teenagers In Hindi | किशोर बच्चो के लिए कुछ सलाह हिंदी में ।
Be Focused

तो क्या करे अगर आपके पास आपके career का vision नही हे तो ?

नीचे दिए गये सल्यूशन्स आप को हेल्प करेंगे।

      ज़्यादा से ज़्यादा Books पढ़ो 

school/ college  textbook से कुछ अलग किताबे ख़रीदो और explore करो अपने dreams को!

          हर दिन कुछ नया try करो, क्या पता आपको किसमे ज़्यादा रूचि जाए उसे आप passion बना लीजिए।

          दुनिया से कुछ नया सोचो। हमारे आस पास मे अगर सभी डॉक्टर, इंजिनीयर्स , या फिर कोई Bussiness man  कोई भी हो आप और नये नये चीज़े explore कीजिए। 
        
         motivational videos देखो , motivational movies देखो 

         और भी बोहोत कुछ जो आप को passionate लगे, कुछ ऐसा काम जो आप को हजार बार भी करने से bore हो

कुछ Bonus advices 
·         कितबे पढ़ो (रेड लॉट ऑफ बुक्स, मॅक्स 2 इन मंत)
·         एक्सर्साइज़ करो 
·         फॅमिली के साथ टाइम बीताओ (कल पता नही आप हॉस्टिल चले जाओ)
·         ईमानदार रहो 
·         हमेशा हॅपी रहो , और पॉज़िटिव ही सोचो
·         पढ़ाई का बिल्कुल भी टेन्षन मत लो
·         प्लॅन्स बनाओ अगर प्लॅन्स फैल भी हो गये तो चलेगा पर प्लान बनाओ।
·         नयी जगह पर घूमने जाओ, (लाइफ इस टू शॉर्ट)
·         लाइफ मे उतार चढ़ो तो आते ही है , सो जस्ट चिल।
·         जितनी पढ़ाई , उससे ज़्यादा स्पोर्ट्स खेलो।
·         बोहोत  सारे सपने देखो (ये काम कभी बंद नही होना चाहिए)
·         सिर्फ़ देखो मत उन्हे पूरा करो 
·         अगर सपने देख ही रहे हो तो बड़े देखो
·         अपने आप को एक fixed attitude दो, ऐसा एक fix आपकी image होनी चाहिए की लोगो ने आप को एक ही नज़र से देखना चाहिए ,ऐसा नही की गिरगिट की तरहा आप का रंग बदल रहा हो।

 सो ये  कुछ  tips थे जो teenagers को follow करना चाहिए।
इतना ही नही इस topic पर जितना बोले उतना कम हे, और last but not least  की खुद को कभी कम मत समझना  (kabhi bhi nahi , its a poison)

मचाते रहो!!
जय हिन्द !
जय हिंद!!
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने