Cricketer कैसे बने? क्रिकेटर बनने के लिए क्या करे? पूरी जानकारी :
क्रिकेटर कैसे बने पूरी जानकारी हिन्दी मे इस पोस्ट मे आप देखने वाले हे की आखिर क्रिकेटर कैसे बना जाये। हम सबने बचपन से क्रिकेट का मैच देखते आए हे। हम क्या पहले सबके पास क्रिकेट देखने के लिए टाइम ही टाइम था। इस भाग दौड़ वाली जिंदगी मे भी हम क्रिकेट बोहोत दीवाने है। हलकी इस जमाने मे क्रिकेट की मैच जल्दी खत्म हो जाती है, पर बचपन से हम टेस्ट मैच भी दिन भर बैठ कर देख लेते थे। हमारे आस पास कोई न कोई क्रिकेट का दीवाने जरूर होते है। और इन्ही क्रिकेट के दीवानों मे कुछ ऐसे बंदे भी होते है जो खुद उस खेल को खेलना चाहते है, वे हर दिन नेशनल इंडियन क्रिकेट टीम के तरफ से खेलने के सपने देखते रहते है।
आप कैरियर के किसी भी फील्ड मे चले जाओ, पर मुझे नहीं लगता की क्रिकेट से ज्यादा जो-शीला खिलाड़ी आपको किसी और फील्ड मे दिखे। क्योंकि इस फील्ड मे बोहोत जोश की जरूरत होती है। इस क्रिकेट मे जोश की जरूरत होती है, अगर आप मे वो जोशी ली बात हे तो आपका क्रिकेट जोरों से स्वागत करेगी। अगर आप जानना चाहते हो की क्रिकेट मे कैसे कैरियर करे , क्रिकेटर कैसे बने तो आगे पढ़ते रहिए, जानेगे इसके जवाब इसके साथ कुछ और भी विषय पर चर्चा करेंगे। तो शुरू करते है की आखिर क्रिकेटर कैसे बने?
क्रिकेटर बनने के लिए क्या जरूरी है :
क्रिकेटर बनने के लिए आपमे बस खेलने का जुनून चाहिए बस, अगर आपमे खेल के प्रति जुनून और एक सच्ची भावना हो तो आप क्रिकेट के उम्मदा खिलाड़ी बन सकते हो। उसके बाद न आपकी उम्र, आपका कद (height), आपका रंग, आपकी बॉडी कुछ भी नहीं देखा जाता। बस सब लोग आपका खेल देख रहे होते है।
क्रिकेटर बनने के लिए क्या उम्र चाहिए:
अगर आप क्रिकेटर बनने के बारे मे सोच रहे हो और आप सोच रहे हो की आखिर क्रिकेटर बनने के लिए क्या उम्र होनी चाहिए तो आपको बता दूँ की क्रिकेटर बनने के लिए आपकी उम्र का कम - ज्यादा होना कुछ भी मायने नहीं रखता। अगर आपको क्रिकेट अच्छे से खेलने आता है, अगर आप अपने बॉडी को हमेशा फिट रख पाते हो तो आपको क्रिकेटर बनने से कोई रोख नहीं सकता। क्रिकेटर बनने के लिए एक ही चीज मायने रखती हे और वो हे आपकी मेहनत। अगर आप 6 साल से बड़े हो तो आप क्रिकेट मे प्रशिक्षण ले सकते हो। अगर कोई आदमी 30 की उम्र से ज्यादा हो और अगर वो आदमी इस उम्र मे क्रिकेट खेलना चाहता है तो वो खेल सकता है , लेकिन उस आदमी मे फ़िटनेस और स्टामिना दोनों चीजों की जरूरत होगी। क्रिकेट मे आपकी उम्र कोई भी हो अगर आपका परफॉर्मेंस आपके टीम को हमेशा जीत की ओर ले जाता है, तब तक आप टीम मे हो। अगर आपका परफॉर्मेंस या फिर आपकी फ़िटनेस जब कम हो जाये तब आपको निकाल दिया जाएगा उर आपके जगह किसी और को उस जगह पर ले लिया जाएगा। फिर एक बार बता दूँ की क्रिकेट मे आने के लिए आपकी उम्र नहीं , बल्कि क्रिकेट मे खेलने के लिए आपमे फ़िटनेस, स्टामिना, और खेलने की सोच होना आवश्यक है।
क्रिकेट मे आने के लिए सही उम्र क्या होनी चाहिए :
अगर आप यह सोच रहे हे की मे ऊपर ये बता रहा हूँ की क्रिकेट मे किसी भी उम्र का खिलाड़ी आ सकता हे, तो मे अब उम्र के बारे मे क्यूँ बता रहा हूँ? तो मे मेरी सफाई मे बता दूँ की क्रिकेट मे आने के लिए आपको फ़िटनेस, स्टामिना, और खेलने की सोच होना आवश्यक है, उम्र का नहीं। तो इस बात को समझने से पहले ये जानलों की हमारे उम्र के हिसाब से हममे फ़िटनेस सबसे ज्यादा 14 से 25 उम्र तक रहती है। इसी वजह से अगर आपको क्रिकेट मे अपना कैरियर बनाना हो तो अगर आप 14 से 25 साल के हो तो आपको क्रिकेट मे कैरियर बनाने मे काफी आसानी होगी। क्योंकि क्रिकेट मे बॉडी - फ़िटनेस होना बोहोत महत्वपूर्न्न है, इसके बिना आप टीम मे नहीं टिक पाओगे।
क्रिकेट मे कैरियर करना हे तो क्या करे?
अगर आपको क्रिकेट मे कैरियर करना है तो आपको एक बात गांठ बाँधकर अपने दिमाग मे फिट करनी होगी की क्रिकेट का दूसरा नाम हे फ़िटनेस। और फ़िटनेस तभी बेक़रार रहेगी जब आप रोजाना जमकर मेहनत - कसरत करोगे। अगर आप क्रिकेट को ले कर गंभीर हे तो आपको फ़िटनेस और क्रिकेट प्रैक्टिस पर बोहोत ज्यादा फोकस करना होगा। अगर आपने इन दोनों चीज पर अपनी पकड़ बना ली तो आपको zero से hero होने मे वक़्त नहीं लगेगा। इसके लिए आपको रोजाना 4 - 5 घंटे प्रैक्टिस कराते रहना होगा।
मेहनत को अपना साथी बना लो और बस लगे रहो जब तक मंज़िल नहीं मिल जाती।
क्रिकेटर बनने के लिए आपमे बस खेलने का जुनून चाहिए बस, अगर आपमे खेल के प्रति जुनून और एक सच्ची भावना हो तो आप क्रिकेट के उम्मदा खिलाड़ी बन सकते हो। उसके बाद न आपकी उम्र, आपका कद (height), आपका रंग, आपकी बॉडी कुछ भी नहीं देखा जाता। बस सब लोग आपका खेल देख रहे होते है।
अगर आपकी उम्र 10 - 12 हे और आप क्रिकेटर बनने के बारे मे सपने देखते हो, तो मे आपको एक सीक्रेट बताने वाला हूँ ध्यान से पढ़िए गा। मे आपको एक ऐसे फ़ॉर्मूला के बारे मे बता ने जा रहा हूँ जिसको अगर आपने अपने जिंदगी मे अभी से ईस्तमाल किया तो आप जिंदगी मे बोहोत आगे तक जाओगे। इस फ़ॉर्मूला मे यह बताया गया हे की अगर आप किसी एक काम को चुनो जो आपको फ़्यूचर मे आपके कैरियर के काम आने वाला हे तो आप उसे दिन मे 6 घंटे जरूर दे। इससे होगा ये की आपकी प्रैक्टिस बचपन से ही होने लगेगी। अगर आप ऐसा 6 सालो तक कराते हो तो आप उस काम को पूरे 10,000 घंटे कर चुके होगे, ऐसा करने से आप उस काम मे मास्टर हो जाओगे। शायद ही कोई आपको उस काम मे हारा सकेगा, यह सच हे बस आपको उस काम मे हर दिन लगे रहना होगा।
यह भी पढ़ सकते हो :
✈पायलट कैसे बने - पूरी जानकारी
❓कैरियर क्या है - पूरी जानकारी
जीतने ज्यादा मैच खेलोगे उतना अच्छा होगा:
हमारा कोई भी सपना रातो रात पूरा नहीं होता , उसके लिए हमें चाहिए खुदमे विश्वास और मन में हिम्मत!
अगर आपको क्रिकेट की बेहतर प्रैक्टिस करनी हे तो आपको बोहोत ज्यादा प्रैक्टिस करनी पड़ेगी। इसके लिए आपको ज्यादा से ज्यादा matches खेलने होगे। अगर आपको किसी क्रिकेट मैच को खेलने का मौका मिलता हे तो कभी ना मत कहना, अगर आप जितनी matches खेलोगे उतना आपमे सेल्फ कॉन्फ़िडेंस जागेगा। क्योंकि ज्यादा matches खेलने से आप ज्यादा खिलाड़ियों से सीख पाओगे। अगर आप अपने ही कोचिंग के matches खेलते हो तो आपको उन्ही खिलाड़ियों के साथ बार - बार खेलना पड़ेगा। पर अगर आप मल्टिपल matches खेलते हो आपको दूसरे खिलाड़ियों का भी स्टाइल पता चलेगा। क्योंकि हर खिलाड़ी का एक अपना अलग स्टाइल होता है, जीतने खिलाड़ियों का स्टाइल आपको पता चलेगा उतना ही आपका अनुभव बढ़ेगा।
अगर हम सर एम. एस. धोनी की बात करे तो देखेंगे की वे अपने अनुभव के दम पर हराते हुये मैच को भी एक नया मोड दे कर जीत हासिल कर लेते है। ये तभी मुमकिन हे जब उन्होने कड़ी से कड़ी मेहनत ली है, और उन्होने इतने ज्यादा matches खेले हे की उन्हे कोई भी निर्णय लेना हो तो वे अपने फैसले पर ठाम रहते है। वैसे ही अगर आपको क्रिकेट का सम्राट बनना हे तो आप प्रैक्टिस करोगे आपके लिए वो उतना ही फ़ायदेमंद है।
लगभग सभी Selection matches मे हिस्सा लो:
हमेशा डिस्ट्रिक्ट लेवल, और स्टेट लेवल मे हिस्सा लेते रहो। ऐसा करने से आपको कई सारे फायदे होगे। जैसा की मैंने ऊपर बताया की आप जितनी matches खेलोगे उतनी ही आपकी प्रैक्टिस होगी, और ऐसा करने से आप बोहोत सारे खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिलेगा। ऐसे मे जो कॉन्फ़िडेंस आपके अंदर आएगा ना , वो कॉन्फ़िडेंस आपको कह़ी नहीं मिलेगा। और अगर आप हर डिस्ट्रिक्ट लेवल, और स्टेट लेवल matches मे हिस्सा लोगे तब आप लोगो के नजर मे आवोगे, और अगर आपका प्रदर्शन सही हुआ तो आप सेलेक्टर के नजारो मे जल्दी आवोगे। और जैसे ही आप सेलेक्टरों के नजारो मे आवोगे आपका पक्का चान्स हे इंडियन क्रिकेट टीम मे जानेका।
क्रिकेट के matches मे selection कैसे होती है?
यह कोई बताने की बात नहीं पर अगर किसी को पता ना हो तो बता दूँ की -
अगर आपकी उम्र 14 साल की उम्र से कम हो तो आपको Under 14 मे सिलैक्ट किया जाएगा , वैसे ही
अगर आपकी उम्र 16 साल की उम्र से कम हो तो आपको Under 16 मे सिलैक्ट किया जाएगा ,
अगर आपकी उम्र 17 से 19 साल मे हो तो आपको Under 19 मे सिलैक्ट किया जाएगा ,
अगर आपकी उम्र 20 से 23 साल मे हो तो आपको Under 19 मे सिलैक्ट किया जाएगा ,
अगर आपकी उम्र 23 साल से ज्यादा हो तो आपको selection के लिए काफी ज्यादा मेहनत करनी होगी। इस उम्र के बाद आपके परफॉर्मेंस के ऊपर ही आपका selection हो पाएगा।
क्रिकेटर बनने पर फ़ाइनल विचार :
अगर आपको एक बढ़िया क्रिकेटर बनना हे तो आपको बोहोत ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी। बोहोत ज्यादा से मेरा मतलब हे बोहोत सारी मेहनत , इतनी मेहनत की रोज़ आपको अपने आप को हराना होगा। और ये तब ही होगा जब आपमे बोहोत ज्यादा sport spirit यानि खेल के बदले भावना होगी। अगर आप खेल को अपना सब कुछ मानते हो तब ही आप एक महान क्रिकेटर बन पाओगे। आप विराट कोहली को तो जानते होगे, उनसे सीखने वाली बात यह हे की उनके लिए इस दुनिया मे क्रिकेट से बड़ा कोई भी नहीं। अगर आपमे भी इतना खेल के प्रति भाव आएगा तब आपको पता भी नहीं चलेगा की आप कैसे इतने बड़े खिलाड़ी बन गए।
क्रिकेट मे ऐसे रूल हे की अगर आप फिट हो, अगर आपकी बॉडी आपका साथ दे रही हे तो आप टीम मे खेल सकते हो वरना आपको टीम से निकलना पड़ेगा। अगर आपका सपना बस क्रिकेट के टीम मे जाना ही है, तो आप क्रिकेट का सपना देखना बंद कर दो, क्योंकि अगर आपको टीम मे जाने का मौका भी मिल गया, और अगर आप मैच मे अच्छे से खेल नहीं पाये तो सोचो आपका क्या हाल होगा। अगर आपका सपना देखना ही है तो क्रिकेट मे कुछ अलग करने की सोचो। क्रिकेट मे जानेका लंबे सफर की तयारी करो। फिर देखना एक दिन आप जरूर क्रिकेट के बादशाह बनोगे। आपको इसकी शुभकामनाये।
आशा करता हूँ की आपको cricketer कैसे बने? क्रिकेटर बनने के लिए क्या करे? यह पोस्ट पसंद जरूर आई होगी। और आपके मन मे जो भी सवाल थे की क्रिकेटर कैसे बने?, क्रिकेट मे कैरियर कैसे करे? इन सब सवालों के जवाब भी आपको मिल चुके होंगे। अगर क्रिकेटर कैसे बना जाये? इस सवाल से जुड़े कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट मे जरूर पुछे।
डटे रहो!!
जय हिन्दी!!