आईपीएस ऑफिसर IPS Officer कैसे बने | IPS की पूरी जानकारी हिन्दी मे

आईपीएस ऑफिसर IPS Officer कैसे बने | IPS की पूरी जानकारी हिन्दी मे 

IPS ऑफिसर बनना बोहोत से लोगो का सपना होता है, और इस सपने को पूरा करने के लिए बोहोत सारी मेहनत लगती है, जो लोग IPS के मुकाम पर अगर जाते हे तो उनके लिए रेस्पेक्ट तो बनता है। क्योंकि IPS का मुकाम पाने के लिए काफी ज्यादा मेहनत लगती है। अगर आप को भी यह सवाल हे की आखिर IPS ऑफिसर कैसे बने how to becameIPS officer in hindi हे , तो आप बिलकुल सही जगह आए हो यहा आपके मन मे IPS के बारे मे जितने भी सवाल होंगे, उन सारे सवालो का जवाब आपको मिलेंगे। जैसे IPS ऑफिसर बनने के लिए क्वॉलिफ़िकेशन (qualification) क्या है? IPS officer बनने के लिए कितनी height होनी चाहिए? IPS ऑफिसर बनने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए? और भी इसी तरह के सवालों के जवाब इस पोस्ट मे आपको मिलेंगे।



     

    IPS का फुल्ल फॉर्म क्या होता है? What is the full form of IPS ?

    IPS का फुल्ल फॉर्म होता है - INDIAN POLICE SERVICE इंडियन पुलिस सर्विस होता है। इस पोस्ट को पाने के लिए लोग दिन रात एक कर देते है, इस मुकाम को हासिल करना थोड़ा मुश्किल तो हे लेकिन नामुमकिन नहीं। मुश्किल इसी लिए है, क्योंकि इस परीक्षा मे लाखों लोग हिस्सा लेते है पर आखिर मे 800 लोगो को ही चुना जाता है। उन 800 लोगो मे से भी उनके रैंकिंग के हिसाब से पोस्ट मिलती है। IPS बनने के लिए आपको कुछ परिक्षाए देनी होती है, IAS और IPS बनने के लिए समान परिक्षाए देनी होती है। अंतर बस इतना होता है की IPS बनने के लिए शारीरिक क्षमता पर टेस्ट देना होता है , जिसे physical test भी कहा जाता है।  अगर कोई बंदा लक factor को नहीं बी मानता होगा, वो भी इन परीक्षा को देकर लक factor को मानने लगता है। क्योंकि यहा एक एक अंक से रैंकिंग बादल जाती है, मतलब ये समाझो की आपकी रैंकिंग ही आपका फ़्यूचर डिसाइड करेंगी।  

    इस पोस्ट मे हम IPS बनने के पूरे प्रोसैस को बारकाई से समझेंगे। और उससे जुड़े हुये सारे सवाल जैसे IPS बनने के लिए क्या क्वॉलिफ़िकेशन (Qualifications) होती है, कितनी उचाई होनी चाहिए, कितनी चेस्ट होनी चाहिए, कोनसी परिक्षावों को देना पड़ता है, इन सभी सवालो के जवाब IPS ऑफिसर कैसे बने इस पोस्ट मे दिये गए है। इसके साथ ही अगर आप IAS कैसे बने इस बारे में जानकारी लेना चाहते है तो आप IAS kaise bane इस पोस्ट को पढ़ सकते है.     



     

    IPS कैसे बनते है पूरी जानकारी संक्षेप मे : 

    • 12 की पढ़ाई पूरी करे 

    • अपनी एजुकेशन (Education) पूरी कर,

    • IPS बनने के लिए आपका एजुकेशन का पूरा होना बहुत जरूरी है। 

    • उसके बाद Preliminary Exam की तयारी करो। 

    • Preliminary Exam के बाद MAINS परीक्षा की तयारी  करो।  

    • उसके बाद इंटरव्यू मे जाना होता है। 

    • उसके बाद आपका फ़िज़िकल होगा। 

    • उसके बाद IPS की ट्रेनिंग करनी होगी।

    • जैसे ही आपका रिज़ल्ट आयेगा, आपकी रैंकिंग अनुसार आपको पद दिया जाएगा। 

    • जैसे ही आप ऊपर दिये गए पड़ावों को पार करोगे आप IPS ऑफिसर बन चुके होगे।  


    IPS officers कोण होते है :

    IPS officers भारत के सबसे वरिष्ठ पुलिस ओफिसर्स होते है। IPS वही काम करते हे जो किसी एक हीरो से कम नहीं, वे सार्वजनिक शांति को बरकरार रखते है, सभी दूर शांति और व्यवस्था बनाए रखते है, सभी अपराधों पर नजर रखते है और उन्हे रोकते है, और उनकी जांच कर उनपर उचित क्रिया करते है। ऐसे ही IPS ओफिसर्स बहुत से बड़े काम करते है। 

    IPS ओफिसर्स बनने के लिए आपको बहुत सारे परीक्षावों को देना होगा। इन परीक्षावों को UPSC conduct करता है। UPSC का फुल्ल फॉर्म Union Public Service Commission होता है। जब भी कोई अगर IPS की तैयारी करता हो तो वो IPS की नहीं बल्कि सिविल सर्विस की तैयारी कर रहा होता है। जिसे IAS बनना होता है वो भी इन परीक्षावों को देता है, इतना ही नहीं IPS, IFS, IRS, ऐसे कई पदो के लिए लोग इस एक्जाम को देते है। IPS बनने के लिए फरक इतना होता है की उन्हे अलग से फ़िज़िकल टेस्ट देना होता है।  

     

    IPS officer मे कोनसी पद आते है :

        ASP

        DSP

        SP

        SSP

        DIG

        IG

        DGP इत्यादि

    यह सब IPS के पद मे आते है। यह सब उनके रैंकिंग के अनुसार उनको यह पद दिये जाते है।

     

    IPS ऑफिसर कैसे बनते है पूरी जानकारी हिन्दी मे : how to become IPS officer in hindi

     

    आईपीएस ऑफिसर IPS Officer कैसे बने | IPS की पूरी जानकारी हिन्दी मे


    पढ़ाई कहा तक करे IPS ऑफिसर बनने के लिए study elligibility for IPS officer in hindi 

    1.   सबसे पहले आपको अगर IPS ऑफिसर बनना हे तो आपको 12 तक पढ़ाई करनी होगी। 12 के बाद आपको higher education के लिए अप्लाई करना होगा।

    2. 12 करने के बाद आपको ग्रेजुएशन पूरा करना होगा। आप चाहे किसी भी विषय मे अपना ग्रेजुएशन पूरा कर सकते हो, IPS बनने के लिए आपका ग्रेजुएशन पूरा होना बहुत जरूरी है।

    3.   उसके बाद आपको सीधा IPS एक्जाम की तयारिया शुरू करे सकते हो।

     

    क्वॉलिफ़िकेशन / पात्रता क्या है IPS ऑफिसर बनने के लिए Qualification for IPS officer

    1.   IPS बनने के लिए आपका education कंप्लीट होना बहुत आवश्यक है। उसके बाद ही आप IPS के लिए काबिल हो।

    2.   अगर आप education के आखिरी सेमेस्टर के विद्यार्थी हो फिर भी आप IPS की परीक्षा दे सकते हो।

    3.   IPS मे पात्र होने के लिए आपका भारतीय होना आवश्यक है। अगर आप भारतीय नहीं हो तो आप IFS , IRS जैसे परिक्षवों के लिये पात्र हो , क्योंकि इनके लिए ही migrate पर्याय होता है।

    अगर आप ऊपर लिखित सभी पर्याय मे पात्र हो तभी आप IPS परीक्षा के लिए काबिल हो।

     

    उम्र क्या होनी चाहिए IPS ऑफिसर बनने के लिए age criteria for IPS officer
     

    Cast

    Age Criteria

    General

    21 -  32 yrs

    OBC

    21 -  35 yrs

    SC / ST

    21  -  37 yrs

    IPS ऑफिसर बनने के लिए आपके उम्र की एक सीमा होती है, जैसे Gen कास्ट की लिमिट हे की अगर आप 21 उम्र से लेकर 32 उम्र तक आपकी उम्र हो तभी आप IPS बनने के लायक हो। वैसे ही बाकी के कास्ट के भी लिमिट ऊपर दिये गए चार्ट मे दी गयी है।

    *जो लोग शारीरिक स्थिति से कमजोर हे उनके लिए 10 साल की छूट होती है, उन्हे 21 से लेकर 42 साल के होने तक IPS की परीक्षा देने की अनुमति होती है। 

    कश्मीर के लोगो की उम्र क्या होनी चाहिए IPS ऑफिसर बनने के लिए age criteria of kashmir people for IPS officer

    अगर आप कश्मीर के रहने वाले हो, और आप IPS बनने के सपने देख रहे हो तो आपके लिए औरों से कुछ अलग रुल है , जो नीचे दिये गए चार्ट मे लिखे है।

    For Kashmir people

    Cast

    Age Criteria

    General

    21 -  37 yrs

    OBC

    21 -  38 yrs

    SC / ST

    21  -  40 yrs

     

    Height कितनी होनी चाहिए IPS बनने के लिए required height for IPS officer in हिन्दी

     

    पुरुष

    Centimetre

    Inches

    General category

    164 cm

    64.9 inch

    Other (SC/ST/OBC)

    160 cm

    62.9 inch

     

    चेस्ट क्या होनी चाहिए IPS ऑफिसर के लिए

     

    महिला

    Centimetre

    Inches

    General category

    150 cm

    59.0 inch

    Other (SC/ST/OBC)

    145 cm

    57.0 inch

     

    Eyesight कैसी होनी चाहिए IPS ऑफिसर के लिए :

    अगर आँखे कमजोर हो तो 6/12 या फिर 6/9 विसन टेस्ट होता है , यह टेस्ट उनके लिए होता है जिन्हे दूर का देखने मे दिक्कत होती है। अगर आपकी आंखे सही सलामत हो तो आपका 6/6 या 6/9 विसन टेस्ट होगा। और जिन्हे पास का देखने मे दिक्कत हे उनके लिए J2 और J1 ऐसे दो टेस्ट होते है अगर आप यह सभी टेस्ट को पार कर लेते हो तो आप आगे जाने के लिए पात्र हो जाते हो।

     

    अटेम्प्ट कितने होते है IPS ऑफिसर बनने के लिए : How many attempts for IPS

     

    Cast

    No Of Attempts / prayyas

    General

    6 अटेम्प्ट

    OBC

    9 अटेम्प्ट

    SC / ST

    Upto age limit (37 yrs)

     

    *Note : अगर आप परीक्षा के लिए फॉर्म भरते हो, और अगर उसके बाद आप किसी भी पेपर को उपस्थित नहीं रहते या फिर कोई भी पेपर attempt नहीं करते तो उस वक़्त आपका attempt जाया नहीं जाएगा। अगर आप फॉर्म भर के पेपर देने जाते हो और फ़ेल हो जाते हो तभी आपका एक अटैम्प्ट व्यर्थ जाएगा।

     

    IPS परीक्षावों का पैटर्न कैसा होता है pattern of IPS exam in hindi :

    IPS बनने के लिए आपको 3 परीक्षावों से गुजरना होता है। यही 3 परीक्षा आपकी पूरी मेहनत को मापेंगी। इन तीनों परीक्षा आपके लिए एक रंगमंच हे, इसी रंगमंच मे आपके मेहनत का फल आपको मिलता है।

    Preliminary Exam

    Mains exam

    Interview

     

    Preliminary Exam कैसे होती है :

    अगर आपको IPS बनना हे तो आपको UPSC की परीक्षा देनी होगी जिसकी सबसे पहली परीक्षा होती  है Preliminary Exam इस परीक्षा मे दो पेपर होते है।

    1.   पहला पेपर : यह पेपर General - Studies पर होता है।

    2.   दूसरा पेपरइस पेपर को C-SAT पेपर कहते है।

    यह दोनों पेपर Preliminary Exam मे होते है। दोनों पेपर 200 मार्क्स के होते है। पहले पेपर मे यानि General - Studies के पेपर मे 100 प्रश्न होते है। और दूसरे पेपर मे यानि C-SAT मे 80 प्रश्न होते है।

    Preliminary Exam का सिल्याबास क्या होता है (syllabus of Preliminary Exam in hindi)

    जैसा की आपने देखा की इस परीक्षा मे दो पेपर होते है। तो अब हम जानेंगे की उन दोनों पेपर की तैयारी कैसे करे और कहा से करे।

    General - Studies -

    इस पेपर की पढ़ाई के लिए आपको सुपर - अपडेट रहना पड़ेगा, इस पेपर मे निम्नलिखित विषयों पर पूछा जाता है।

     

    General Studies पेपर मे आने वाले विषय की सूची

    1.   Current Affairs

    5. इतिहास

    2.       भूगोल

    6. General issues

    3.       सविधान

    7. General science

    4.       Economics

    इत्यादि...

     

    इस पेपर को अगर पास होना है तो आपका हर रोज़ अखबार पढ़ने होंगे। हर रोज़ इतना एक्टिव रहना होगा की हर दिन की न्यूज़ आपके नजारो के सामने से गूजरनी चाहिए। इसके लिए आप हर दिन न्यूज़ चैनल देखो, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्या चालू है उसके बारे मे जानो, अपने देश के साथ दूसरे देशो के संबंधो के बारे मे जानो, इकनॉमिक के बारे मे जानो, पॉलिटिक्स के बारे मे जानो, इस दुनिया मे क्या चालू हे उसके बारे मे जानो। मतलब अपने आप को इतना busy रखो की कोई भी बात आपके साथ जुड़नी चाहिए। अगर आप CBSE के 5 से लेकर 10 तक SST के सारे किताबें अगर आप पढ़ लोगे तब भी आपका काम बोहोत ही आसान हो जाएगा।

      

    C - SAT पेपर :

    इस पेपर मे आपसे इतिहास - भूगोल जैसे प्रश्न नहीं पुछे जाते, बल्कि इस पेपर मे आपसे समझदारी, तर्क से भरे हुये यानि logical quetions , विचारात्मक, decision making इत्यादि ऐसे सवाल आपसे पुछे जाते है। यह परीक्षा आपका खास तौर से परीक्षण लेती है। इस पेपर मे समझो आपके दिमाग का पेपर हॉट है।

    जैसे ही C - SAT पेपर देते हो, तब उसमे आपको 200 मे से 66 गुण लाने होते है, जैसे ही आप 66 गुण लाते हो तब आप Preliminary Exam पास हो जाते हो। Preliminary Exam आपके लिए एक qualification परीक्षा होती है जो सिर्फ आपको Mains paper मे जाने के लिए देनी होती है। जब फ़ाइनल मार्क्स काउंट होते है तब सिर्फ Mains परीक्षा और इंटरव्यू के अंक जोड़े जाते है।

    यह सब पास होने के बाद आप Mains परीक्षा दे सकते हो।


    Mains एक्जाम कैसे होती है।

    जैसा नाम वैसा काम Main परीक्षा सच मे बोहोत मैन होती है, इसके ही अंक आपके IPS बनने मे मदत करते है। इस परीक्षा मे कुल 9 पेपर होते है। यह परीक्षा कुल 1750 अंक की होती है। यह 1750 अंक लाना भी मुश्किल होता है , आजतक का Mains परीक्षा मे सबसे ज्यादा अंक 950 का हे जो 2017 मे topper रह चुके  Anudeep Durishetty इनके नाम है। क्या पता आगे चलकर आप इस रिकॉर्ड को तोड़ लो।

    Mains परीक्षा के इन 9 पेपर मे से आपको सिर्फ 7 पेपर पर ज्यादा फोकस करना है, क्योंकि उन 7 पेपर से ही आपका मेरिट तय होता है। तो उन 7 पेपर पर ही आपका ज़ोर होना चाहिए। बाकी बचे दो पेपर आपको बस क्वालिफाईंग के लिए होते है, इन दो पेपर के अंक पकड़े नहीं जाते। इस पेपर मे आपको 33% लाने होते है।  इस परीक्षा मे आपको एक एक अंक जरूरी है, क्योंकि इन्ही एक एक अंक से पूरी रैंकिंग पर फरक पड़ता है।

     

    Mains exam का सिलैबस क्या होता है (syllabus of Mains Exam):

    जैसा की आपने जाना की Mains परीक्षा मे आपको 7 पेपर देने होते है। वो निम्नलिखित है।

    पेपर 1 : इस पेपर को जनरल एस्से (General Essay) कहा जाता है, जिसमे सोशल इशू और पॉलिटिक्स के बारे मे निबंध लिखना होता है। इस पेपर मे आपको 2 विषयों पर निबंध लिखना होता है। यह दोनों निबंध 125 मार्क्स के होते है।'

    पेपर 2 : इस पेपर मे भारत का इतिहास और भारत की संस्कृति के बारे मे पूछा जाता है। और इसी पेपर मे इस धरती का भूगोल और इस समाज के बारे मे भी पूछा जाता है।

     पेपर 3 : ईस पेपर मे आपको संविधान , पॉलिटिक्स, सामाजिक न्याय, और अंतरराष्ट्रीय संबंध के बारे मे पूछा जाता है।

    पेपर 4 : इस पेपर मे आपको टेक्नालजी का ज्ञान होना बड़ा आवश्यक है, क्योंकि इस पेपर मे आपको प्रौद्योगिकी (Technology), आर्थिक विकास, जैव विविधता, वातावरण इनके ऊपर आपका ये पेपर होता है।

    पेपर 5 : इस पेपर मे आचार - विचार , अखंडता, योग्यता इनपर प्रश्न पुछे जाते है।

    पेपर 6 और पेपर 7 : यह दोनों पेपर ऑप्शनल होते है। इन पेपर मे आपने जो विषय चुना हे वही पेपर आपका होगा।


    IPS इंटरव्यू (interview of IPS officer) : 

    जैसे ही आप MAINS परीक्षा क्रक्क करते हो, आप एक कदम IPS के लिए एक कदम आगे हो। अब आपको एक आखिरी पड़ाव से गुजरना हे उस पड़ाव का नाम हे इंटरव्यू , यह इंटरव्यू ही सबसे कढ़ींन होता है। इसी इंटरव्यू मे काफी ज्यादा मात्रा मे बच्चे फ़ेल होते है। इस इंटरव्यू मे आपका बोहोत ही बरकाई से परीक्षण किया जाता है। आपके ड्रेस्स्कोड़ से लेकर आपके कुर्सी पर बैठने तक आपका सारा परीक्षण किया जाता है

    इस इंटरव्यू मे आपका पर्स्नालिटी (Personality) टेस्ट होता है। यह टेस्ट बोहोत ही हार्ड होती है। इसी इंटरव्यू मे आपका चलना, बोलना, बैठना, आपका कॉन्फ़िडेंस, इन सभी चीज़ो का बारकाई से परीक्षण किया जाता है। जब भी आप इंटरव्यू मे जाये तब जिसने पहले इंटरव्यू दिया हे , उनसे एक बार जरूर मिल ले। 

     

    आशा करता हूँ की आपको IPS कैसे बनते है इसकी जानकारी पूरी तरह से आईपीएस ऑफिसर IPS Officer कैसे बने | IPS की पूरी जानकारी हिन्दी मे इस पोस्ट मे मिल गयी होगी अगर आईपीएस IPS कैसे बने इस विषय पर कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट करना मत भूलिए। 

     

    जय हिन्द!!

     

     

     

     

    एक टिप्पणी भेजें (0)
    और नया पुराने