Apple AirTag क्या है, Apple Air Tag कैसे काम करता है पूरी जानकारी हिंदी में
हमारे साथ अक्सर ऐसा बोहोत बार होता है की हमसे अनजाने में कोई चीज गुम जाती है और लाखो कोशिश के बाद भी हमें नहीं मिल पाती। जैसे की किसी चाबी का गुम जाना, या किसीका पर्स , मोबाइल, बैग, ऐसे ही कुछ important चीजे हमसे गुम हो जाते है। किसी के साथ इतना बुरा होता है की चीजे घर में ही कही गायब हो जाती है, फिर भी हम उन चीजो को ढूंड नहीं पाते। पर आज की इस technology के दुनिया में ऐसा हो तो कतैही गलत बात होगी। तो अगर आप अपनी खोई हुई चीजे वापस पाना चाहते हो , और APPLE ब्रांड को अपनाने के लिए तैयार हो तो आप सही जगह पर है। क्योंकि APPLE लाया है एक ऐसा product जो आपके खोयी हुई चीजो को तुरंत धुंड निकलेगा।
ज़ी हां ! APPLE लाया है APPLE AIRTAGS जो एक बोतल के ढक्कन जैसा है, जो एक ऐसा device है जो आपके किसी भी खोई हुई चीज को आसानी से धुन्डने में मदत करेगा। ऐसा प्रोडक्ट market में नया नहीं पर APPLE जैसे कंपनी ने बनाया है तो कुछ स्पेशल होगा ( ऐसा लोगो का मानना है ) बस एक शर्त ऐसी है की आपको APPLE AIRTAG उस चीज पे लगाना होगा जो आपके लिए important हो, जिसके खोने से आप उसे पाना चाहो।
APPLE AIR-TAGS क्या है? पूरी जानकारी हिंदी में
APPLE AIRTAG एक ऐसा device है जो आपके किसी भी खोई हुई चीज को ट्रैक करने में मदत करेगा। यह कोई साधारण technology नहीं है, यह पुरे APPLE devices को एकजुट कर अपना काम करता है।
यह एयरटैग ज्यादा टाइम नहीं खर्च करेगी, क्योंकि इसको अगर आप किसी वास्तु के साथ attach करते हो तो उसे एक साल तक देखने की जरुरत नहीं। क्यिंकि इस एयरटैग की battery पुरे एक साल तक चलती है। एक बार चार्ज कर दो बस्स्स… जब भी एक साल बाद उस एयरटैग की battery डाउन होगी तो आपके फ़ोन पर उसका मेसेज अपने आप आ जाएगा। और इसकी ब्लूटूथ ट्रैकिंग रेंज १०० मीटर्स तक है, जो की काफी ज्यादा है।
इस APPLE AIRTAG साधारण गोल shape में होता है, जो किसी भी key के रिंग में फिट हो सकता है। या फिर आप इसे अपने बैग के चैन में भी फिट कर सकते हो। आप किसी भी चीज पर यह टैग लगा सकते हो। एक बार अपने इस टैग को किसी वस्तू पे लगा दिया, बस फिर बे फिकर रहिये, क्योंकि अब वो चीज अगर खो जाती है , तो उसे धून्दाने की कोई जरुरत नहीं, आपका APPLE फ़ोन उसको बड़े आसानी से धुंड लेगा।
और एक बोहोत अनोखी और मजेदार बात इस device की ऐसी है की, इस APPLE AIRTAG को ट्रैक करने के लिए किसी भी INTERNET या फिर नेटवर्क की जरुरत नहीं रहती। यह बिना किसी इन्टरनेट के काम करता है। इसके काम करने के तरीको को जानकर आप भी हैरान हो जाओगे। और सबसे बढ़िया बात यह एप्पल एयर टैग वाटर प्रूफ है , अगर आपकी खोई हुई चीज पानी में भी गिर जाए तो भी आपके एयर टैग को कुछ नहीं हगा।
APPLE AIRTAG कैसे काम करता है ?
आप सोचेंगे की आखिर एक चीज बिना नेटवर्क के और बिना किसी INTERNET के कैसे ट्रैक हो सकती है। और इसको खोजने में Find My यह app मदत करता है। यह app पहले से ही APPLE Phones में रहता है। जब भी आप इस एयरटैग को किसी भी वास्तु के साथ जोड़ डोंगे और अगर वे वस्तू कही गुम हो जाती है तो आप बडे आसानी से उस एयरटैग को धुंद सकते हो। और अगर आपने उस एयरटैग को अगर ढूंड लिया, तो बूम! आपने अपने वास्तु को भी ढूंड लिया।
पर जैसा की मैंने कहाँ की यह APPLE AIR TAG बिना internet के भी काम करते है। यह होता है APPLE के इतने बड़े इस EcoSystem के वजह से, आप जानते ही होगे की इस दुनिया के सारे IPHONES एक दुसरे से connect है।
इसको ठीक से समजने के लिए हम कोई उदहारण लेते है जैसे अगर मान लीजिये आप के पास एक बैग है जिसपर आपने APPLE AIR TAG लगाया हुआ है, और अगर वो आपकी बैग आपसे कही गुम जाती है, और आप कही दुसरे शहर चले जाते हो। तो वो बैग आप तक कैसे पहुचेंगी। उसके लिए आपको अपने iphone में Find My इस app में अपना फ़ोन नंबर डालकर “लॉस्ट माय एयर टैग” ऐसा स्टेटस डालना होगा। इससे होगा यह की जब भी कोई APPLE user आपके उस बैग से गुजरेगा जिसमे आपका एयर टैग भी यह वो बजने लगेगा और, उनके फ़ोन से उस जगह की location सीधे आपके फ़ोन में आएगी जिससे आप पता लगा लोगे की आपकी वो खोयी हुई बैग कहा है। ऐसे ही काम करता है एप्पल का यह एयर टैग, इससे भी पहले ऐसे product market में हे पर इसके जैसे advance नहीं।
APPLE AIRTAG को इस्तेमाल करने के लिए आपके पास एक APPLE ID होना बहुत जरुरी है, इसके बिना आप यह एयर टैग इस्तेमाल नहीं कर सकते। और
APPLE AIR TAG के फायदे : Benefits Of Apple AirTag in Hindi
इसका main काम तो यही है की खोई हुई चीजो को वापस ढूंड के निकालना। मतलब यह एक ट्रैकिंग device है, और इसको इस्तेमाल करना भी बड़ा आसान है, यह इतना छोटा और हलका है की आपको इसको लेकर कोई परेशानी नहीं होगी। इसको एक बार किसी चीज पर लगा दो और बस यह अपना काम करता रहेगा, इसका आपको पता भी नहीं चलेगा।
यह आपके किसी भी वास्तु के साथ attach हो सकता है। यह एयर टैग आपके चाबी के रिंग जैसा है , आप इसे चाबी के रिंग में, या फिर बैग के चैन में, पर्स में कही पे भी बड़े आसानी से रख सकते हो।
INDIA में APPLE AIRTAG की कीमत क्या है?
यह एयरटैग APPLE का आज तक का सबसे सस्ता product माना जाता है, इसकी कीमत कम से कम 3,000 तक है, जिसमे एक APPLE AIRTAG आता है। और 10,000 में पुरे 4 एयर टैग मिलते है। यह तो हुई इसकी प्राइस की बात , पर क्या यह हमें खरीदना चाहिए, क्या हमें इन APPLE AIRTAGS की सचमे जरुरत है?
क्या हमें APPLE AIRTAG खरीदने चाहिए या नहीं ?
यह बड़ी काम की चीज तो है ही पर क्या हमें इस product की सच में जरुरत है। यह बात असच है की हमसे कई बार ऐसी गलती हो जाती है की हम किसी important चीज को खो देते है, और उसके ना मिलने पर हमें काफी नुकसान भी उठाना पड़ता है। तो क्या यह product इस काम के लिए पुरे भरोसे लायक है।
इसे ख़रीदे या नहीं इस सवाल से पहले सोच कर देखिये की यह ट्रैकिंग सिस्टम तभी काम करेगी जब यह डिवाइस उस चीज से जॉइंट होगा , उससे बंधा हुआ होगा। अगर मान लीजिये की आप यह एयर टैग किसी बैग पर बंधाते हो और वे बैग गुम हो जाती है, और अगर ये टैग किसीने ने निकाल लिया तो , ना आपको वे टैग मिलेगा नाही आपका बैग , पर हम APPLE पर भरोसा कर सकते है , तो अब इसे ख़रीदे या नहीं ख़रीदे यह आप पर depend करता है। हर सिक्के के दो पहेलु होते है। इसके भी है।
पर इस चीज को एक बार try करना तो बनता है। इसके product reviews भी काफी बढ़िया आये है, कई लोगो का मानना है की आगे चलकर ये एयर टैग market में एक आम चीज होगी जिसे हर कोई इस्तेमाल कर सकेगा। खासतौर से वो लोग जो अपने काम में काफी ज्यादा busy रहते है, और उनके पास कई बोहोत जरुरी documents, keys और भी बोहोत कुछ चीजे होती है, जिनके गुम जाने पर बड़ा नुक्सान हो सकता है, तो इससे बकाहने के लिए काफी लोग इस एयर टैग को इस्तेमाल करना चाहेंगे।
वस्तुए ही नहीं, लोग इन्हें अपने किसी pet (कुत्ता, बिल्ली, पिग… ) के गले में भी टांग सकते है , अक्सर ऐसा पाया जाता है की कही घुमने जाने पर pets का गुम हो जाना आम बात है। ये एयर टैग उन्हें धून्दाने में भी मदत कर सकता है।
आखिर में बस इतना ही की ये सिर्फ एक ट्रैकिंग डिवाइस है जो आपके खोई हुई चीज को आसानी से ढूंड निकाले, पर इसका ये मतलब नहीं की हम अपनी चीजो को लेकर लापरवा रहे। याद रखिये अगर ये एयर टैग आपके के खोई हुई वस्तू से किसीने निकाल लिया, तो आपकी वे वस्तु कभी मिल नहीं सकती। तो अब आपको देखना है की क्या आपको इसकी सच में जरुरत है। एक बार सोचियेगा जरुरी।
धन्यवाद
जय हिन्द !!