INDIA में ट्रेवल कैसे करे : कम पैसे में कैसे घुमे भारत INDIA

INDIA में ट्रेवल समय पैसे कैसे बचाए : कम से कम पैसो से कैसे घुमे भारत ?

 

ट्रेवल करना किसको नहीं पसंद, शायद ही कोई व्यक्ति ऐसा होगा जिसे travelling करना पसंद नहीं। हमें ट्रेवल (Travel) करके बोहोत सी चीजे सिखानो को मिलाती है, जो एक ही जगह पर बैठके नहीं मिलति। और जब बात अपने INDIA की हो तो यहाँ ट्रेवल करने के लिए दूर दूर से लोग आते जाते रहते है। अपने देश में बहार से लोग सिर्फ आते ही नहीं बल्कि ढेर सारी तारीफे भी करके जाते है।  फिर हम क्यूँ एक ही गाव में रहे, हमें भी अपना देश घुमाना चाहिए।


INDIA में ट्रेवल समय पैसे कैसे बचाए : कम से कम पैसो से कैसे घुमे भारत ?
भारत कैसे घुमे : कम पैसो से 

आप सोच भी नहीं सकते की INDIA में घुमने के लिए कितना सारा अलग पण है, यहाँ कुछ अन्तर जाने के बाद ही लोगो की भाषा (language) बदल जाती है, और धोदे दूर जाते ही खाने का स्वाद बदल जाता है।  कितना कुछ है यहाँ, फिर हम घर पे क्यूँ बैठे, हमें जरुर अपने लाइफ में एक बार पूरी INDIA की ट्रेवल यात्रा निकालनी चाहिए।  

पंकज त्रिपाठी जो bollywood के जाने माने actor है , उन्हें ट्रेवल करना बड़ा पसंद है।  वे ऐसे वैक्ति है जिन्हें नदी का उगम और अंत देखा है। उन्होंने एक बार अपने एक Interview में कहा था की,

“INDIA में ट्रेवल करना बोहोत सस्ता है, यहाँ अनगिनत trains है जो आपको कही पे भी पहुचा सकती है , और उनका टिकेट भी सस्ता होता है। हर विद्यार्थी को अपनी बारहवी कक्षा के बाद अपने खर्चे से या माँ बाप के खर्चे से एक बार तो भारत की सैर करनी चाहिए।  बड़ा सस्ता है भारत में घुमना  -  पंकज त्रिपाठी   

 

आप देखते होगे की INDIA में ट्रेवल करने के लिए कितने साधन है, रात को रुकने के लिए मंदिर, धर्मशाला, hostels, सस्ते होटल्स बोहोत कुछ आपको मिल जाता है।  इन सबकी जानकारी हम INDIA में ट्रेवल कैसे करे : कम पैसे में कैसे घुमे भारत INDIA इस पोस्ट में लेंगे।  

भारत में ट्रेवल करना इतना भी बड़ी मुश्किल की बात नहीं है, बस आपकी मन की तयारी , घर वालो की permission, और कुछ पैसो से ही आप भारत को देख सकते है।  और भी चीजे है जो आपको इंडिया की ट्रेवल करने में मदत करेंगे।

 

INDIA में ट्रेवल कैसे करे ?

भारत में ट्रेवल करने के लिए काफी साधन है, जिसमे से सबसे सामान्य रुप से Trains, buses, rickshaw, bike, प्लेन इत्यादि साधन है जो आपको इंडिया के यात्रा करने में आपकी सहायता करेंगी।  

 

India में ट्रेन से यात्रा कैसे करे 

भारत में ट्रेन से यात्रा करने जितना सस्ता वाहन नहीं है।  ट्रेन आपको सबसे सस्ते रेट में मिल जाती है।  ट्रैन में ट्रेवल करना आपके लिए एक अलग ही याद बन सकती है, ट्रैन में आपको लग भाग हर प्रकार के लोगो से मिलना होगा, जब आप ट्रैन से किसी लम्बे यात्रा पर जाते हो तो आपको देखने को मिलेगा वो भीड़, फेरीवाले, नए दोस्त, फ्री में गाने सुनाने वाले जिन्हें आप कुछ खाना और पैसे भी दे सकते हो।  ऐसा ही कुछ अलग ही एक्सपीरियंस ट्रेन से आता है। 


INDIA में ट्रेवल समय पैसे कैसे बचाए  कम से कम पैसो से कैसे घुमे भारत
Travel With Train : Save Your MOney

ट्रेन में आम तौर पर AC (इसमे भी प्रकार है ) या फिर स्लीपर कोच स्लीपर कोच में चाहे आपको तकलिप हो पर थोडा adjust कर के आप अपना पैसा बचा सकते हो। ट्रेन से ट्रेवल करते वक़्त एक चीज का पूरा ध्यान रखे की बिना टिकेट के यात्रा बिलकुल भी ना करे , आप थोड़े पैसे बचाने के कोशिश मी पकडे जाने पर अपना बड़ा नुकसान कर सकते हो।  तो टिकेट जरुर निकाले और अपनी ट्रेन यात्रा के मजे लीजिये।  

 

India में Bus से यात्रा कैसे करे

ट्रेवल की बात है तो कुछ ऐसी भी जगह होती है जहा ट्रेन का आना मुमकिन नहीं हो पाता, वहा आप बस की सहायता ले सकते हो। पहले के ज़माने में बस को लेकर यात्रियों की नाराजी रहती थी की वे काफी पुरानी और आवाज करने वाली थी, जिसमे आराम करने की सुविधा भी कम होती थी।  पर आज के जमाने में नयी तकनीक वाली आरामदाई बसेस चुकी है जो आपकी ट्रेवल यात्रा को बड़े आराम से संपन्न करने में मदत कराती है। विसे तो आज हर प्रकार की बस उपलब्ध है, यह आपपे depend करता है की आप कोनसी बस चुनते हो। 

बस से ट्रेवल करने से आपको बहार का पूरा नजारा देखनो को मिलाता है, जिससे आपको निसर्गरम्य वातावरण का अनुभव होता है जो की ट्रेन पहाड़ो के रास्तो से निकलती है जिससे यह दृश्य देखने नहीं मिलते। बस का एक प्रॉब्लम ऐसा है की कई बस हर एक स्टेशन पर रुकती है उसकी वजह से आप अपने डेस्टिनेशन तक डियर से पहुचते हो। आप अपने हिसाब से ट्रेन या बस choose कर सकते हो।   

 

India में रिक्शा या taxi से यात्रा 


INDIA में ट्रेवल समय पैसे कैसे बचाए  कम से कम पैसो से कैसे घुमे भारत
Local Risksha

रिक्षा एक सबसे सामान्य वाहन है जिससे आपने एक बार तो जरुर ट्रेवल किया होगा।  actually यह दूर यात्रा के लिए नहीं है , लेकिन यह सबसे ज्यादा चलने वाला वाहन है, जब भी आप यात्रा करने के लिए जाते हो, तब आपको बस स्टेशन से या फिर रेलवे स्टेशन से होटल तक ले जाने में रिक्शा या टैक्सी की ही मदत लेनी पड़ती है। रिक्शा और टैक्सी अपका बोहोत सारा समय बचा सकती है। जिससे आप अपनी मंजिल तक जल्दी पहुँच सके।   

 

INDIA में कम पैसो से ट्रेवल कैसे किया जाए 

अब हम आते है अपने main सवाल के ऊपर की आखिर भारत में कम से कम पैसो से यात्रा कैसे की जाए।  जैसा की मैंने बताया की भारत में यात्रा करना बड़ा ही आसान है।  आप कम से कम पैसे खर्च के भी भारत की सैर कर सकते हो। में ये सिर्फ भारत की यात्रा के लिए बता रहा हूँ, यही बाते आप किसी भी देश के भ्रमण के लिए use कर सकते हो। 

अगर आप कम से कम खर्च करके भारत यात्रा करना चाहते हो तो आपको कुछ ख़ास चीजो का खासतौर से ख़याल रखना हो , जिससे आपके पैसे बचेंगे और आपकी पूरी यात्रा कम पैसो से होगी।  

 

1 . छोटी और रेगुलर use होने वाली चीजे पैक करो 

ट्रेवल करते वक़्त जो छोटी और रेगुलर use में आणि वाले चीजे होती है, उनसे ही ज्यादा खर्चा बढ़ता है।  जैसे की आप घर से ही shaving kit ले जा सकते है, जिससे आपके सलून के खर्चे बच जायेंगे।  वैसे ही आप टूथपेस्ट, लिक्विड सोप, नोटबुक, पावर बैंक, इत्यादि चीजे आप अपने साथ रख सकते है।  यह चीजे आपके बैग में बडे आसानी से फिट हो जाएंगी, और इनका आपको बहार पैसे बचाने में काफी हेल्प होगी।  

 

2 .  पहले से ही ट्रेवल की अंत तक की योजना पहले से ही करो

Pre-Plan Everything

अगर आपको ट्रेवल के दौरान पैसे बचाने है तो आपको पूरी planning पहले से ही करनी होगी।  में आपको यह बी बताता हूँ की प्लानिंग के मुताबिक़ कुछ नहीं होगा पर इसका फायदा आपके जेब के लिए जरुर होगा।  जैसे की अगर आप किसी दुसरे state में ट्रेवल करने जा रहे हो तो आप वहा की सबसे सस्ती होटल और सस्ती restaurants पहले से ही देखकर उस प्रकार प्लानिंग कर सकते हो, आज कल हर होटल और restaurant की जानकारी तो GOOGLE पर उपलब्ध रहती है।  इस चीज का फायदा उठाय पैसे और टाइम दोनों चीजे बचेंगे।  

 

3 . रात को ज्यादा ट्रेवल कीजिये 

ट्रेवल करते समय सोने का इन्तेजाम करना पड़ता है, ऐसे भी hotels होती है जो रात को ज्यादा चार्ज लेती और दिन में कम, आप इसी चीज का फायदा उठाकर अपनी ट्रेवल की योजना ऐसी बनाइये की आपको ज्यादा से ज्यादा travel रात में ही करना पड़े , इसको आपको यह फायदा होगा की आप जब रात को ट्रेन में या बस में ट्रेवल करोगे, तो आपका सोने का इन्तेजाम हो जायेंगा वो भी फ्री में।  ऐसा कर के भी आप अपने पैसे बचा सकते हो। 

यह तो थी कुछ बाते जिनपर आप ख़ास तौर से ध्यान दे सकते है।  यह ऐसे तरीके है जो आपके काफी सारे पैसे बचा सकते है।  और भी कई तरीके है जिनकी मदत से आपके ट्रेवल के खर्चे पर लगाम लगेगी।  


4 . HOTELS की बजाये HOSTELS चुनो 

इंडिया में ही नहीं बल्कि हर देश में होटल्स के रेट काफी ज्यादा होते है।  चाहे आप लोकल होटल क्यों देखो वे रात का रेट ज्यादा लेते है।  अगर आप ये खर्चा बचाना चाहते है तो Hostels में रहिये। जिन हां कई जगहों पे Hostels मौजूद होते है जो आपको बहुत ही कम दाम में रहने का बंदोबस्त कर देते है।  For Travelers Hostels Are The Best Option!! इससे बढ़िया जगह आपको रुकने के लिए नहीं म्मिलेगी।  

INDIA में ट्रेवल समय पैसे कैसे बचाए  कम से कम पैसो से कैसे घुमे भारत
Live In Hostels

कई Hostels तो आपको फ्री में खाना भी दे सकती है। अगर आप भारत में travelling का सोच रहे हो, तो आप Hostels को लेकर जरुर प्लानिंग कीजिये।  

 

5 . मंदिर और गुरुद्वारों में रहने का इन्तेजाम 

हमारा भारत महान, जैसा की मैंने आपको पहले बताया इस देश में यात्रा करना सबसे सस्ता और आरामदाई है, हमारे देश में ऐसे कई सारे मंदिर और गुरूद्वारे है जहाँ आपका खाने का और रहने का इन्तेजाम हो जाता है।  मदत की तौर पर आप वहा पर किसी की हेल्प कर सकते हो। यह सुविधा हर जगह पर नहीं होती।  पर हर एक मंदिर और गुरूद्वारे में आपका बंदोबस्त एकदम फ्री में हो सकता है। 

 

6 . लोकल जगहों से खाना खाइए और लोकल जगहों से shopping कीजिये  


आप उस लोकल जगहों पर खाना खाइए जिन लोकल जगहो पर स्वच्छता का ख़ास तौर से ध्यान रखा गया हो ऐसा इसीलिए क्योंकि ट्रेवल के दौरान बीमार पड़ना मतलब पुरे प्लानिंग पर पानी फिरना साबित हो सकता है इसी लिए अपनी तबियत को भी ध्यान रखना होगा। में ये गारंटी देता हूँ की बड़े होटल से ज्यादा पेट आपका इसी लोकल जगहों पर भरेगा , और काफी सारे [पैसे भी बच जायेंगे।    

INDIA में ट्रेवल समय पैसे कैसे बचाए  कम से कम पैसो से कैसे घुमे भारत
Local Food

यह कुछ बाते है जो आपको अपने यात्रा के दौरान याद रखना है और इन बातो को फॉलो करना है।  अगर आप अब भी घर में बैठे इस पोस्ट को पढ़ रहे हो तो आज ही अपना ट्रेवल प्लान बनाइये और आज ही निकल पड़े अपने घर से दूर कही ऐसी नयी जगह पे जहा आपका मन खुशी से भर जाए।  ट्रेवल करने का यही फायदा है की आप नए लोगो से मिलते हो, नयी जागे की सैर करते हो जिससे मन में एक ख़ुशी की लहर दौड़ती है। 

 

आशा करता हूँ आपको INDIA में ट्रेवल कैसे करे : कम पैसे में कैसे घुमे भारत INDIA इस पोस्ट की मदत से रवेल करने में थोड़ी हेल्प होगी और आप जरुर यात्रा के दौरान अपने पैसो को बचाते रहोगे, पर इन बातो को utilise करने के लिए किसी यात्रा पर निकलना होगा। तो सोचिये मत उठाईये फ़ोन और आज ही बुक कीजिये आपका टिकेट चाहे वो बस को हो या ट्रेन का जाना तो एक ही जगह है। सोचने से अच्छा अपने ट्रेवल प्लान के बारे में सोचिये, और निकल पड़िये।  

 

धन्यवाद 

जय हिन्द !!     

 


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने