अगर यह app है तो तुरंत करे डिलीट, टॉप गूगल प्ले स्टोर app जो चुरा रहे है personal डाटा

 

टॉप गूगल प्ले स्टोर app जो चुरा रहे है personal डाटा : इन app से सावधान रहे नहीतो सारी प्राइवेसी ख़तम 

 

Android apps जो हम अक्सर अपने फ़ोन में इनस्टॉल करते है, हर दिन हम इन apps का इस्तेमाल अपने फ़ोन में करते है।  पर क्या हो अगर वो apps ही हमें पिछेसे धोखा दे रहे हो। क्या पता वो हमारा सारा डाटा चोरी कर रहे हो।  अपका यह जानना बोहोत ही जरुरी है की आप जो apps यूज़ कर रहे हो, वो कितना सेफ है। अगर सेफ नहीं है तो आप उन्हें तुरंत uninstall कर सकते है।  

 

टॉप-गूगल-प्ले-स्टोर-app जो-चुरा-रहे-है-personal-डाटा

अक्सर हम apps को install गूगल प्ले स्टोर से करते है, जिस पर हमारा बोहोत ही भरोसा है।  पर कभी कभी आँखे बंद कर ज्यादा भरोसा करना भी ठीक बात नहीं।  हाल ही के रिपोर्ट के अनुसार - ऐसे apps बढ़िया तरीके से अपने यूजर का FACEBBOK की जानकारी चोरी कर रहे थे यह सभी apps गूगल प्ले स्टोर पर थे। 


 यह भी पढ़िए  :   VFX क्या है | VFX के कितने प्रकार होते है ? - VFX हिंदी में - New!


टॉप गूगल प्ले स्टोर app जो चुरा रहे है personal डाटा :

Android apps कैसे चुराते है पर्सनल डाटा 

यह apps अपने users से बड़े चालाकी से उनका डाटा चोरी कर रहे थे।  जैसे की हम जानते है की बोहोत से apps अपने users का खाता खुलवाने के लिए कई बार फेसबुक से लॉग इन करने के लिए कहा जाता है , जिसमे हर users अपना यूजर name और पासवर्ड डालते है। कुछ apps यह पूरी legally तरीके से करती है। 

पर इन apps ने अपने apps पर इतने adds दिखाते थे की दर्शक भी परेशान हो जाते थे, इसी बात का फायदा उठाकर इन apps वालो ने users से फेसबुक लॉग इन करने के लिए कहा इसके बदले उन्हें adds नहीं दिखाई जायेंगी।  पर जब यूजर फेसबुक लोग इन करते हे तभी वो उनके जाल में फंस जात्ते थे और उनकी फेसबुक लॉग इन की सारी जानकारी चुराई जाती थी। 

अभी आपको डरने की कोई जरुरत नहीं, यह apps गूगल प्ले स्टोर से हटवा दिए है, हीर भी अगर आपके मोबाइल में यह apps होगे तो इन्हें जल्द से जल्द Uninstall करे।   


गूगल प्ले स्टोर पर चोरी करने वाले Android Apps : 

  

   

PIP Photo

करीब 5,500,000+ लोगो ने download है।

    Horoscope Pi

करीब 1,000+ लोगो ने download है।

    Lockit Master

करीब 5,000+ लोगो ने download है।

            App Lock manager

करीब 10+ लोगो ने download है।

      App Lock Keep 

करीब 50,000+ लोगो ने download है।  

         Processing Photo

करीब 5000,000+ लोगो ने download है।

       Horoscope Daily

करीब 100,000+ लोगो ने download है।

       Rubbish Cleaner

करीब 100,000+ लोगो ने download है।

Inwell Fitness

करीब 100,000+ लोगो ने download है।

 

चाहे कोई भी app जो गूगल प्ले स्टोर पर ही क्यों ना हो, हमें सावधानी से रहना चाहिए।  यह अब डिजिटल का जामना है।  जहा अब पैसा भी ऑनलाइन जा चूका है, आज के ज़माने में पर्सनल डाटा ही सबसे बड़ा हथियार है।  और यह ऐसा हथियार है की उस डाटा से कोई भी आपके लाइफ को कण्ट्रोल कर सकता है।  तो यह कहना बंद कीजिये की हमारा डाटा जाने से क्या होगा। हर app के बारे में ठीक से जानकारी ले तभी कुछ action लीजिये! 
 
धन्यवाद !
जय हिन्द !

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने