VFX टेक्नोलॉजी कैसे काम करती है - VFX के कितने प्रकार होते है ? करियर इन VFX
सबसे पहले उन VFX को बनाने वालो को दिल से सलाम जो VFX की मदत से सिनेमा को एक अलग रूप देकर हम जैसे viewers को एक अलग ही experience देते है, वो हमें VFX को मदत से एक अलग ही दुनिया में ले जाते है जो हमेशा के लिए याद रहता है।
अगर आप आज के ज़माने की फिल्मे देखते हो तो आपने VFX की कलाकारी जरुर देखि होगी। यह ऐसी कलाकरी ही जो आपको दिखने से भी नहीं दिखाती। परेशान ना होइए, VFX का मतलब कुछ ऐसा ही काम है की फिल्मो में जान डालना, VFX एक ऐसा जादू है जो अब हर मूवी में इस्तेमाल होने लगा है। अगर आपके मन में भी ऐसे सवाल है की VFX क्या है? VFX का meaning क्या होता है? तो आपको बता दूँ की अगर कोई मूवी VFX ना use करे , ऐसा हो नहीं सकता। एक दो फिल्मो को छोड़कर, जिसमे एकदम ग्राउंड लेवल पर कहानी बताई है, ऐसी ही कुछ गिनीचुनी फिल्मो में VFX का use कभी कभी नहीं होता (Probably), वैसे तो आज कल हर दूसरी मूवी VFX का इस्तेमाल करती है।
VFX
क्या है ? Definition Of VFX इन हिंदी
![]() |
VFX - Visual Effect |
VFX
एक ऐसी कलाकारी है, जो विडियो निर्माण में काफी उपयोगी होती है। VFX एक ऐसी technology है जिससे हम विडियो में कुछ ऐसे scenes दिखा सकते है जो real में कभी शूट नहीं किये होते। शूट करते वक़्त सिर्फ मुक्य कलाकारों की एक्शन शॉट लिए जाते है, पर उसके आगे-पीछे का पूरा रूप VFX की मदत से बदल दिया जाता है। VFX को विसुअल इफ़ेक्ट ( Visual Effect ) भी कहा जाता है।
VFX की मदत से कुछ ऐसे सीन्स को भी तयार किया जा सकता है, जिसे रियल में करना लग बैग नामुमकिन हो सकता है, जैसे की किसी मूवी में किसी दूसरे planet को दिखाना है तो उस planet का एक virtual चित्रीकरण तैयार करके VFX की मदत से हम किसी भी जगह पर दिखा सकते है। जैसे की इस scene में दिखाया है की किस प्रकार VFX का इस्तेमाल कर पुरे scene को एक अलग ही रूप दिया गया है।
आज कल VFX फिल्मो में ही नहीं बल्कि TV serials में भी काफी ज्यादा इस्तेमाल होने लगा है। पर VFX का असली मजा आपको फिल्मो में ही दिखाई देगा क्योंकि फिल्मो में बड़े बजट का एक्शन और scenes देखने को मिलते है। पर क्या आपको पता है की आखिर कार VFX कैसे डाला जाता है? VFX कैसे क्रिएट किये जाते है?
आगे हम इसे के बारे में जानेंगे की आखिर VFX को कैसे बनाया जाता है।
VFX का इस्तेमाल कैसे किया जाता है - VFX कैसे create होता है?
हम अक्सर फिल्मो में देखते है की बड़े बड़े महल है जो real में आपको कही पे नहीं दिखेंगे, बाहुबली में जो बड़ा सा water fall था वो भी आपको कही भी नहीं देखने को मिलेगा, Avengers की फिल्मो में जो बड़े बड़े यान दिखाते है वो भी आपको कही देखने को नहीं मिलेंगे, तो वो हमें फिल्मो में कैसे दिखाई देते है। इसका जवाब है VFX का Magic! VFX की वजह से ही यह सब दिखाना संभव होता है। अगर VFX यह technology नहीं होती तो फिल्म इंडस्ट्री वालो को इन साड़ी चीजो का मॉडल बनाकर दिखाना पड़ता, जिसमे पैसा और टाइम दोनों की बर्बादी हुई होती। VFX से कोई भी चीज बनाने पर भी पैसा और टाइम लगता है, पर मॉडल बनाने से तो काफी बेहतर है VFX बनाना। इस तकनीक में जो भी क्रिएटिविटी मन में आ रही है, उसको हम परदे पर आ सकते है।
VFX बनाने के लिए फिल्म निर्माताओ को जो एक्शन सिन में लेना है उसकी शूटिंग करनी होती है। इस शूटिंग में यह फर्क रहता है की जहा पर भी अपको नकली सिन दिखाना हो उस जगह पर ‘Green Screen’ का इस्तेमाल होता है, बादमे इसी ग्रीन स्क्रीन के ऊपर कंप्यूटर ग्राफ़िक्स के मदत से VFX का निर्माण किया जाता है जो देखने में बिलकुल असली लगता है। इसपर जितना ज्यादा एडवांस और नयी तकनीक का इस्तेमाल करोगे उतना ही असली और मजेदार VFX दिखता है।
VFX सिर्फ एक प्रकार का नहीं होता, उसके भी कई सारे प्रकार होते है, जैसा की आपने IRON MAN इस मूवी में देखा होगा की जब उसके हेलमेट के अन्दर का सिन दिखाते है तो उसपर Navigation signals होते है, और अगर आपने Avatar इस मूवी को देखा होगा ज्सिअमे जो जिव होते है उनके जैसे जिव नहीं पाए जाते, यह दोनों उदाहरण मैंने जो आपको दिए, वे VFX के दो अलग अलग प्रकार है।
यह भी पढ़िए : Apple Air Tag - नयी टेक्नोलॉजी
VFX के कितने प्रकार है, VFX के प्रकार और जानकारी | VFX की टेक्नोलॉजी
हर मूवी में VFX का दिखाने की वजह अलग अलग होती है, किसी मूवी में नकली आग को दिखाना होता है, तो किसी मूवी में पुरे दृश्य को बदलना होता है, और ऐसे भी मूवी होते है जिनमे इंसान का पूरा आकर और रूप बदल दिया जाता है।

इन सभी काम को करने के लिए VFX का इस्तेमाल होता तो है, पर इन्हें करने के लिए अलग प्रकार के VFX का इस्तेमाल होता है, जो एक दुसरे से अलग होते है।
Rotoscoping Technology इन VFX क्या है
रोटो स्कोपिंग VFX की एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जो ज्यादातर फिल्मो में देखने को मिलता है। इस तकनीक से क्रिएटर्स आसानी से एक चीज के एक्शन के ऊपर दूसरी एक्शन बड़े आसानी से दाल सकते है, जो देखने में बिलकुल असली लगता है। इस इफ़ेक्ट की झलक आपको Star Wars इस मूवी में देखने को मिलेगा, इस फिल्म में यह इफ़ेक्ट उन लकडियो को चमकने में किया गया है, जो एक्टर्स ने अपने हाथ में पकडे राखी थी
Chroma Keying Technology इन VFX क्या है
जब भी फिल्म इंडस्ट्री में किसी शूट के बाद सिन में बदलाव लाने होते है तब Chroma Keying Technology का इस्तेमाल होता है। इस तकनीक में पहले एक सिन शूट किया जाता है जो ग्रीन स्क्रीन के साथ शूट किया जाता है, जिससे बादमे पोस्ट प्रोडक्शन के बाद उस ग्रीन स्क्रीन के जगह पर किसी दुसरे चित्र या विडियो से बदल दिया जाता है। क्रोमा की यह टेक्नोलॉजी सबसे ज्यादा इस्तेमाल होती है।
Advanced Paint Technology / Matte Painting इन VFX क्या है
इस तकनीक की मदत से हमें असली में प्रतीत हो ऐसे नकली दृश्य दिखाते है, जैसे की बाहुबली का वो विशाल झरना हो, या नकली पहाड़, नकली नदिया, नकली रेगिस्तान, इस तकनीक के मदत से किसी भी दृश्य को तयार किया जा सकता है। मैट पेंटिंग इस तकनीक को जितना ज्यादा skill रखने वाला use करता है , उतना ही ज्यादा अच्छा और realistic सिन आता है।
Day To Night Conversion Technology इन VFX क्या है
VFX की मदत से आसानी से रात से दिन और दिन से रात में बदलना अब संभव हुआ है। कुछ ऐसे सिन होते है जिनमे रोशनी कम दिखानी होती है, उस वक़्त वो सिन सिर्फ शूट करके बादमे उसकी लाइट VFX की मदत से कम की जाती है। VFX की मदत से सब मुमकिन है, अब रात का सिन लेने के लिए रात के होने का इंतज़ार नहीं करना पड़ता, बल्कि उस सिन को किसी भी लाइट में शूट करके बादमे उसपर रात की रोशनी डालते है।
अगर आप Hollywood की फिल्मे देखते होगे तो आपको पता होगा की, Zack Snyder की फिल्मे अक्सर डार्क में दिखाई गयी होती है। यह फिल्म डायरेक्ट डार्क लाइट में शूट नहीं की होती बल्कि इसे नार्मल लाइट में ही शूट की होती है लेकिन बादमे VFX की मदत से उसे चंगे कर डार्क लाइट में कन्वर्ट किया जाता है।
Digital Makeup Technology इन VFX क्या है
क्या आपने किसी एलियन की मूवी देखि है? में यहाँ कोई मिल गया वाली एलियन की बात नहीं कर रहा, वो भी एक एलियन वाली मूवी थी लेकिन वहापर Digital Makeup Technology का इस्तेमाल नहीं हुआ था। वह तो एक मास्क बनाकर एक्टर के चहरे पर लगाया था।
अगर अपने Thanos, Hulk, इन किरदारों को देखा होगा तो आपको पता चलेगा की Digital Makeup Technology किस बारे में है। इन किरदारों में जो रूप दिखता है वैसा रूप असल जिंदगी में किसी का भी नहीं, यह तो सिर्फ कंप्यूटर से बनाया गया एक चित्रि कारन हे जो उनके ऊपर बनाया है, इसी तकनीक को डिजिटल मेकअप टेक्नोलॉजी कहते है।
Compositing Technology इन VFX क्या है
यह VFX की सबसे महत्वपूर्ण टेक्नोलॉजी है, यह वही तकनीक है जिसकी मदत से सारे अलग अलग सोर्सेज को एक ही इमेज में दिखा सकते है। यह तकनीक अब डिजिटल इमेज की मदत से बनायीं जाती है जो एक ही फ्रेम में दिखाई देती है। उदहारण - अगर हमें किसी विस्पोट को दिखाना है तो विस्पोट के बाद जो चीजे इधर उधर गिरेंगी उनका शूट अलग से करके उसमे विस्पोट का VFX डालकर उन्हें एक ही जगह दिखाकर हम एक एक विशाल्काई विस्पोट का सिन दिखा सकते है।
यह थी कुछ बोहोत जरुरी VFX तकनीक जो बड़े या छोटे परदे के फिल्मो में इस्तेमाल किये जाते है। और भी कई सारे तकनीक है जो VFX के इस्तेमाल से तैयार किये जाते है। VFX अब लगभग आने वाली साड़ी फिल्मो में दिखेगा। इसलिए इसमे करियर की संभावना भी बोहोत ज्यादा है। इसीलिए अगर चाहे टी VFX यह एक बढ़िया करियर स्कोप हो सकता है। इसके इस्तेमाल से फिल्म निर्मातो का पैसा और वक़्त दोनों बचता है।
पर कई ऐसी भी फिल्मे है जो रियल इफ़ेक्ट आने के लिए ज्यादातर VFX का इस्तेमाल कम करते है। जैसे TENET इस मूवी में आखिरी सिन में डायरेक्टर ने जो प्लेन क्रेश का सिन है वो VFX की मदत ना लेते हुए , असली में शूट किया है। यह काम काबिलेतारीफ है, क्योंकि वे इसे VFX की मदत से बड़े आसानी से दिखा सकते थे, वो भी बिना किसी असली प्लेन से, पर उन्होंने आसली प्लेन को वहापर दिखाया।
आपने VFX के बारे में क्या सिखा?
आपने सिखा की VFX क्या होता है?
VFX
के कितने प्रकार होते है, इन्हें हम प्रकार न कहकर VFX की technology कहेंगे। इसमे सबसे महत्वपूर्ण तकनीक है
- Rotoscoping Technology
- Chroma Keying Technology
- Advanced Paint Technology / Matte Painting
- Day To Night Conversion Technology
- Digital Makeup Technology
- Compositing Technology
इन्ही तकनीक का इस्तेमाल कर निर्मान होता है एक बढ़िया फिल्म या TV सीरियल का जो काफी बढ़िया रहता है। और इसके साथ अपने VFX के करियर के बारे में भी देखा। VFX एक ऐसी ना रुकने वाली फील्ड है जिसमें बोहोत सारे करियर के पर्याय है।
धन्यवाद
जय हिंदी !