दुनिया की सबसे महंगी करेंसी - कैसे बनी कुवैती दीनार दुनिया की सबसे महँगी करेंसी

 

दुनिया की सबसे महंगी करेंसी / मुद्रा - कुवैती दीनार 

 

दुनिया की सबसे महंगी करेंसी / मुद्रा कोनसी है, हर देश की अपनी एक करेंसी होती है जैसे की भारत (INDIA) की करेंसी रूपीस (₹) है. किसी भी देश की करेंसी कितनी ताकतवर है इसका अंदाजा हमें उस करेंसी को दूसरे करेंसी से compare करके पता चलता है. 

 

जैसे की हम इंडिया और इंडोनेशिया के करेंसी को compare करे तो हम जानेंगे की

1 ₹ = 192.90 Rp यानी एक रुपीया की कीमत 193 Indonesian Rupiah के बराबर है. इसका मतलब है की इंडिया की करेंसी Indonesian की करेंसी के मुकाबले ताकतवर है. मतलब आप Indonesia में 1000 रूपीस लेकर जाओगे तो आपको 192902.33 Indonesian Rp मिलेंगे. यानी हजारो रुपये से सीधा लखपति…! 


दुनिया-की-सबसे-महंगी-करेंसी-कैसे-बनी-कुवैती-दीनार-दुनिया-की-सबसे-महँगी-करेंसी

 

यहाँ हम यह नहीं कह सकते की India की करेंसी दुनिया की सबसे महंगी करेंसी है, बल्कि हमें और भी बड़े करेंसी से इंडिया की करेंसी को compare करना पड़ेगा, उससे हमें पता चलेगा की दुनिया की सबसे महंगी करेंसी कोनसी है.  

 

इंडिया की करेंसी बाकी बड़े करेंसी से कितनी आगे या पीछे है? 

 

Malaysian Ringgit                           -        1 MYR = 17.60120

Pakistan Rupee                              -        1 PKR = 0.43658

Euro                                                 -        1 EUR = 86.51000

United Arab Emirates Dirham        -        1 AED = 20.10180

 

तो इस दुनिया में ऐसा कोनसा देश है जिसकी करेंसी सबसे ताकतवर है, इसे जानने के लिए हम पहले जानेंगे की आखिर करेंसी यानि मुद्रा क्या होती है इसे जानेंगे.  

 

दुनिया की सबसे पहली करेंसी कोनसी है

Mesopotamian shekel यह दुनिया की सबसे पहली करेंसी है जो करीब 5000 साल पुराणी करेंसी है जिसका इस्तेमाल वस्तुवो के आयात निर्यात में होता था. 

 

मुद्रा या करेंसी क्या होती है? मुद्रा का क्या उपयोग होता है?

 

मुद्रा यानी ऐसी चीज जिसके बदले में हम किसी भी वस्तु, सेवा, या किसी वास्तु के भाव के बदले हम मुद्रा का इस्तेमाल करते है. पुराने ज़माने में जब मुद्रा का इस्तेमाल नहीं होता था, उस वक़्त लोग एक वस्तु के बदले दूसरी वस्तु को देते थे. फिर जन्म हुआ करेंसी / मुद्रा का जिससे वस्तुवो को डिमांड के अनुसार मूल्य मिला जिससे लोग उसी मूल्य की मुद्रा को इस्तेमाल कर वस्तुवो को खरीदने लगे. 

 

Currency-kya-hoti-hai

उसके बाद हर देश ने अपनी अपनी करेंसी अस्तित्व में लायी ताकि वस्तुवो की आयात निर्यात आसानी से हो. आज के समय में आते आते करेंसी की वैल्यू बनने लगी जो उस देश के व्यापार पर निर्भर करने लगी. जिस देश में ज्यादा व्यापार हो रहा है, उस देश की करेंसी की वैल्यू भी बढ़ने लगाती है. तो आखिर इस दुनिया की सबसे ताकतवर करेंसी कोनसी है. यह जानेंगे हम दुनिया की सबसे महंगी करेंसी - क्यों है कुवैती दीनार दुनिया की सबसे महंगी करेंसीइस पोस्ट में.

 

दुनिया की सबसे महंगी करेंसी की जब बात आती है तब हमें सबसे पहले डॉलर इस करेंसी का नाम याद आता है. पर डॉलर यह करेंसी सबसे पॉपुलर करेंसी है, यह करेंसी दुनिया की सबसे महंगी करेंसी नहीं है. तो दुनिया की सबसे महँगी करेंसी कोनसी है.

 

दुनिया की सबसे महंगी करेंसी कोनसी है ?

 

दुनिया की सबसे महंगी करेंसी में कुवैती दीनार इस करेंसी का नाम आता है. यह करेंसी कुवैत इस देश की है. यह करेंसी दुनिया की सबसे महंगी और वैल्युएबल करेंसी है. जहा हम डॉलर को सबसे ज्यादा महत्व देते है, वही 3.32 US Dollar मिलकर एक कुवैती दीनार बनाते है. जो की इस कुवैती दीनार को दुनिया की सबसे महंगी करेंसी बना देती है. 

 

दुनिया-की-सबसे-महंगी-करेंसी-कैसे-बनी-कुवैती-दीनार-दुनिया-की-सबसे-महँगी-करेंसी

अगर इस करेंसी को India के रूपया से compare करे तो 1 कुवैती दीनार पुरे 246 रुपयों के बराबर है. यह आंकड़े देख कर हम अंदाजा लगा सकते है की कुवैती दीनार यह करेंसी कितनी ताकतवर है. जैसा की हम जान चुके है की कुवैती  दीनार इस दुनिया करेंसी में नंबर ओने करेंसी है, पर क्या आप जानते है की कैसे कुवैती दीनार बानी दुनिया की सबसे महंगी करेंसी ? 

 

कैसे बनी कुवैती दीनार दुनिया की सबसे महंगी करेंसी ? 

 

हमने यह तो जाना की कुवैती दीनार ही एक ऐसी करेंसी है जो सभी करेंसी के मुकाबले ताकदवर है. पर कैसे यह करेंसी नंबर वन करेंसी बन सकी. कुवैती दीनार एक ऐसी करेंसी है जिसने US जैसे देश के करेंसी को भी  पीछे छोड़ दिया है, और यह सब संभव हुआ है इस देश में मिलने वाले कच्चे तेल की वजह से. अगर इस देश में तेल का उत्पादन नहीं होता तो शायद ही कुवैती दीनार का इतना नाम होता.

पूरी दुनिया का 10% तेल की बिकत इसी देश से होती है. इस कुवैत देश में 95% रेवेनुए बस इसी तेल की वजह से आता है. इसी वजह से यह देश करेंसी के मामले में इतना ज्यादा आगे है. बस यही एक वजह नहीं है जो इस देश को ताकतवर बनती है. इस देश की पापुलेशन भी काफी ज्यादा कम (3.36 Million) है. और कुवैत इस देश की बॉउंड्री सऊदी अरबिया से भी कनेक्टेड है. 

 

दुनिया की सबसे सस्ती करेंसी कोनसी है?

 

आप यह तो जान गए की दुनिया की सबसे महंगी करेंसी कुवैती दीनार है. पर क्या आप यह जानते है की दुनिया की सबसे सस्ती करेंसी कोनसी है. तो इसका जवाब है Iranian Rial, जी हाँ ईरानियन रियाल दुनिया की सबसे सस्ती करेंसी है. 

 

जब हम ईरानियन रियाल को इंडियन रूपया से compare करेंगे 1 इंडियन रूपया 571.60 ईरानियन रियाल के बराबर होता है, यानी 1 = 571.60  

 

दुनिया की सबसे पॉपुलर करेंसी कोनसी है ?  

 

जैसा की आपने देखा की दुनिया की सबसे महंगी करेंसी कोनसी है जो है कुवैती दीनार, वैसे ही दुनिया की कुछ ऐसी करेंसी होती है जो काफी पॉपुलर होती है, जिन्हे हम अक्सर सुनते रहे है जिनसे से मुख्य्तः करेंसी निचे दिए हुए है. 

          . यूनाइटेड स्टेट्स डॉलर 

          . यूरो 

          . थे जापानीज येन 

          . थे ग्रेट ब्रिटिश पौंड

          . इंडियन रुपया 

यह ऐसे कुछ CURRENCIES है जो काफी चर्चे में रहती है, जिससे यह काफी ज्यादा पॉपुलर करेंसी होती है. 

 

दुनिया की सबसे महंगी करेंसी - कैसे बनी कुवैती दीनार दुनिया की सबसे महँगी करेंसी इस पोस्ट का सारांश 

सारांश :

 

तो आप जान चुके होंगे की आखिर दुनिया की सबसे महंगी और ताकतवर करेंसी कोनसी है (कुवैती दीनार) और इसी के साथ आपने जाना की दुनिया की सबसे महंगी करेंसी कैसे इतनी ताकतवर है की इस करेंसी ने US की करेंसी को भी पीछे छोड़ दिया. 

 

इसके साथ ही आपने जाना की दुनिया की सबसे सस्ती करेंसी कोनसी है. इसी के साथ आपने इन करेंसी का भारत के करेंसी से भी compare कर देखा. और आखिर में देखा की कोनसी ऐसी करेंसी है जो काफी पॉपुलर है. इसमे इंडियन रूपीस भी शामिल है.

 

इसी के साथ दुनिया की सबसे महंगी करेंसी - कैसे बनी कुवैती दीनार दुनिया की सबसे महँगी करेंसी इस पोस्ट को समाप्त करते है और आशा करते है की आप अच्छी तरह से जान पाए है की दुनिया की सबसे महंगी करेंसी कोनसी है. 

 

धन्यवाद 

जय हिन्द   

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने