Spiderman No Way Home ट्रेलर की जानकारी हिंदी में

 क्या Spiderman No Way Home में तीनो  spider man दिखेंगे ?

Spider Man No Way Home का Trailer Review हिंदी में - 

 

Spiderman No Way Home ट्रेलर की जानकारी हिंदी में


तो दोस्तो  Spiderman No Way Home का ट्रेलर चुका है जिसके एक से बढ़कर एक धमाके दिखाए गए है, और पहले की तरह जैसे की हमने इस movie के teaser में देखा था की कैसे Peter Parker जो परेशान है अपने राज के खुलने को लेकर, जो की मदत लेता है Dr. Strange की जिससे हो जाती है थोड़ी से गड़बड़ जिससे बड़ी बड़ी परेशानी आई हुई है.

 

Spider-Man-No-Way-Home-Trailer 1

इतना बड़ा Spider Man No Way Home ke  ट्रेलर के आने के बाद भी अभी तक हमारे सामने एक बड़ा सवाल है की क्या हमे तीनों स्पाइडर मैन इस मूवी में दिखेंगे की नही, क्योंकि अभी तक नाही टीजर में और नाही ट्रेलर में हमे MARVEL वालो ने हमे ये कोई hint नही दिया की हमे तीनों स्पाइडर मैन Spider Man No Way Home इस मूवी में दिखेंगे.

क्या आपने Spider Man No Way Home का ट्रेलर देखा, ofcourse जरूर देखा होगा. अगर  दिए गए वीडियो पे तप कर देख सकते हो. ट्रेलर तो काफी मजेदार था, पर जो हमारी आँखों देखना था वो हमें नहीं दिखाया। आप जानते है की मई किस चीज की बात कर रहा हूँ, ज़ी हाँ में बात कर बात कर रहा हूँ तीनो Spider Man की एक साथ आने कीअच्छा होगा की हम इस मजेदार एक्सपीरियंस को बड़े परदे पर ही देखे.  




पर फिर भी ये इंटरनेट का जमाना है, और इसमें leaks का आना आम बात है, जिसमे दिखाया गया है Spider Man No Way Home की कुछ leaks जिनपे कई लोगो का कहना हैं कि ये leaks सही है फिर भी अगर हमे मूवी का असली मजा चाहिए तो हमे इन leaks पे ध्यान ना देते हुए फिल्म रिलीज होने पर बिना स्पॉयलर के फिल्म देखनी चाहिए.

 

MARVEL वाले हमे पूरा सच क्यों नहीं बताती?

 

Spider-Man-No-Way-Home-Trailer

देखिए, ये कोई आम बात नही है की Marvel हमेशा हमे ट्रेलर में बेवकूफ बनाते आई है! जैसे Avengers : Infinity War के ट्रेलर में हमे Hulk एक्शन में दिखाया गया था, बल्कि मूवी में तो Hulk, Bruce के बाहर आता ही नहीं. ऐसा कई बार Marvel वाले हमे पूरी मूवी का सच ट्रेलर में नही दिखाते. इसका यही मतलब है की Marvel कभी नहीं चाहेगी की उनकी मूवी देखने वालो का मूवी देखते वक्त मजा किरकिरा हो जाए. इसीलिए मार्वेल कभी अपने ट्रेलर में मूवी का मजा ख़राब नहीं होने देती.

 

Spider Man No Way Home कब रिलीज होने वाली है.

 

Spider-Man-No-Way-Home-Trailer

Spider Man No Way Home ka ट्रेलर 17 November 2021 को चुका है, और यह मूवी 17 December 2021 को सभी थियेटर्स में रिलीज होगी. कई कई देशों में यह मूवी जल्दी रिलीज हो रही है, इसीलिए अपने आप को आने वाले स्पॉयलर्स (Spoilers) से बचाओ. वैसे इस मूवी के टिकट्स बुकिंग 29 November 2021 से ही हो रही है, जैसे आप अपने Tickets पहले से ही बुक कर सकते हो.

 

क्या Spider Man No Way Home , आखिरी फिल्म है ?

 

जी हां दोस्तो , Spider Man No Way Home यह फिल्म Spider Man इस बड़े से ब्रांड की last film होने वाली है, जिसमे हमे tom Holland जो की मुख्य कलाकार है, साथ ही जेंड्या जो इस फिल्म में MJ का रोल कर रही है, यह भी हमे इस फिल्म में आखिर बार दिखाने वाले है.

 

Spider-Man-No-Way-Home-Trailer

तो Spider Man No Way Home इस मूवी को थिएटर में जरूर देखे, और पूरे मजे ले कर देखे. Spoilers से बचे रहिए क्योंकि इन्ही के वजह से फिल्म देखने में मजा आता है, ना पैसा वसूल होता है.



इस फिल्म को तो दुनिया भर से प्यार मिलने वाला है, और अगर इसमें तीनों स्पाइडर दिखाए जाते है तो ये MCU की अबतक के सबसे तगड़े सरप्राइज से कर जाएगी, साथ ही अगर Spider Man No Way Home इस मूवी में तीनों स्पाइडर मैन दिखाए जाते है तो वो हमारे बचपन की काफी सारे यादों को ताजा कर देगी, जो की बोहोत ही बढ़िया बात है.


Spider-Man-No-Way-Home-Trailer


मैं तो इस फिल्म को थिएटर में ही देखूंगा, आपका क्या खयाल है मुझे बताए, तब तक के लिए पढ़ते रहिए - hindigyanilok.in पर.

धन्यवाद...



एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने