क्या मछलिया पानी पीती है, मछलिया कैसे पानी पीती है

 

क्या मछलिया पानी पीती है, मछलिया कैसे पानी पीती है?

 

मछलियों के पानी पिने के पीछे का साइंस  

 

जैसा की हम जानते है, सारे जीवो को जिंदा रहने के लिए पानी कितना महत्वपूर्ण घटक है. पानी के बिना शायद ही कोई जिंदा रह पाएगा, अगर हमारे आस पास पानी नहीं हो तो प्यास लगने पर हम पानी की तलाश करते है, चाहे वो पानी कुवे का हो, या मटके में पड़े पानी का, हमे जब प्यास लगती है तब हम खुद से लेकर पानी पी लेते है. 


क्या-मछलिया-पानी-पीती-है-मछलिया-कैसे-पानी-पीती-है

 

पर मछलियों का क्या, जो अपनी पूरी जिंदगी पानी में रहती है. उन्हें तो पानी पीने के लिए कही जाने की जरूरत नहीं, उनके तो आस पास बोहोत सारा पानी है. तो अब सवाल आता है की क्या मछलिया पानी पीती है, अगर पीती है तो आखिर मछलिया पानी कैसे पीती है और कितनी मात्रा में पानी पीती है. 

 

आज हम इसी सवाल के जवाब को देखेंगे की आखिर मछलियां पानी कैसे पीती है, क्या मछलिया पानी पीती है, मछलिया कैसे पानी पीती है ? इस पोस्ट में.

 

तो सवाल है, क्या मछलियां पानी पीती है? तो जवाब है हां... मछलियां पानी पीती है. हर जीव पानी के बिना रहे ऐसा हो नहीं सकता. पर अब सवाल है, आखिर मछलियां पानी कैसे पीती है?

 

मछलियां पानी कैसे पीती है ?

 

इस सवाल का जवाब जानने के लिए हमे osmosis की एक प्रक्रिया जानना जरूरी है. 

 

आइये जानते है की Osmosis किसे कहते है : 

 

Osmosis - ऑस्मोसिस उस प्रक्रिया का नाम है जिसमे पानी (जिसमे कम नमक होता है) बहने लगता है उस पानी की तरफ जिस पानी में साल्ट (Salt) की मात्रा ज्यादा होती है.

 

मछली , पानी पीते वक्त इसी osmosis प्रक्रिया का इस्तेमाल करती है.पर आखिर osmosis के इस्तेमाल करके मछली पानी कैसे पीती है ? आइए समझते है.

 

मछली के पानी पीने का तरीका :

 

मछली जब पानी पीती है वो depend करता है वो किस type के पानी में है. मछली का पानी पीने का तरीका नीचे दिए हुए कंडीशन पर डिपेंड करता है.


क्या-मछलिया-पानी-पीती-है-मछलिया-कैसे-पानी-पीती-है

 

साधारण पानी में - 

 

साधारण पानी मतलब ऐसा पानी जिसमे नमक की मात्रा काफी कम होती है , जैसे नदी , तालाब - इस पानी में मछली अपने gills की मदत लेती है, gills मतलब जो मछलियों के सिर के दोनो बाजू में होते है. 

 

अगर आपको याद होगा की मछली पानी पीने के लिए osmosis प्रक्रिया की मदत लेती है, इसी वजह से जब मछली साधारण पानी में होती है तब पानी सीधा मछली के gills की मदत से अपने आप उसके अंदर जाता है. 

 

इसकी वजह है की मछली के अंदर की नमक के मात्रा उसके आस पास की पानी से ज्यादा होता है. इसीलिए पानी मछली के अंदर उसके gills की मदत से अपने आप उसके अंदर जाते रहता है.



खारे पानी में - 

 

खारे पानी से आप समझ चुके होंगे की ऐसा पानी जिसमे नमक की मात्रा काफी ज्यादा होती है, जैसे समुद्र का पानी. जैसे मछलियां साधारण पानी में पानी पीती है, जिसमे पानी बाहर से उनके gills की मदत से उनके अंदर जाते रहता है, उसके पूरे विपरित होता है खारे पानी में.

 

जब मछली खारे पानी में पानी पीती है, तब प्रक्रिया कुछ अलग होती है. खारे पानी में मछली के अंदर से पानी समुद्र में जाते रहता है, इसका कारण है मछली के अंदर नमक की मात्रा, जो बाहर की पानी से काफी कम है. इसकी वजह से मछली के अंदर का पानी समुद्र में आते रहता है. इस प्रक्रिया का नाम तो आप जानते ही होगे - Osmosis

 

तो अगर समुद्र के खारे पानी में मछली के अंदर का पानी बाहर आते रहता है तो आखिर मछली के अंदर पानी कैसे जाता है? इसका सरल उत्तर है मुंह से, जी हां इस पानी में मछलियां डायरेक्ट अपने मुंह से पानी अंदर लेती है. समुद्र के मछलियों की किडनी इतनी सक्षम होती है की समुद्र से लिए हुए खारे पानी को वो काफी आसानी से filtre कर लेती है.

 

मछलियां पानी कैसे पीती है short में नोट्स :

 

तो मछलियां पानी कैसे पीती है? इस पोस्ट में हमने देखा की मछलियां पानी पीते वक्त Osmosis प्रक्रिया का इस्तेमाल करती है. इनके पीने का तरीका मछलियां किस पानी में रहती है उसपर डिपेंड करता है, जैसे अगर मछलियां साधारण पानी में हो तो वो अपने gills की मदत से पानी पीती है , वैसेही अगर वे खारे पानी में रहते है तब वो अपने मुंह से पानी लेते है, बाद में यही पानी उनके किडनी के द्वारा फिल्टर हो जाता है.

 

धन्यवाद

 

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने